Cyber Crime : महिला का फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाने पर मामला दर्ज

दो आरोपियों में एक महिला भी, दोनों की तलाश जारी

918

Indore : पुलिस ने फेसबुक (Facebook) पर महिला के नाम से फर्जी अकाउंट (Fake Account) बनाकर उसे बदनाम करने वाले दो लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। इन लोगों ने महिला को बदनाम करने की नीयत से उसका नाम और फोटो उपयोग कर फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया था। दो आरोपियों में एक महिला है, जिसने आरोपी, जिसने शिकायत करने वाली महिला का फर्जी अकाउंट बनवाकर उसे बदनाम किया था।

क्राइम ब्रांच ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट एवं प्रोफाइल बनाने जैसे अपराधों की रोकथाम में मदद के लिए Cyber Helpline चलाई जा रही है। इसमें आवेदक शिकायत दर्ज कराते हैं। एक महिला ने इस हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई कि किसी ने उसे बदनाम करने के लिए उसका नाम और फोटो उपयोग कर फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया है। शिकायत में क्राइम ब्रांच इंदौर की साइबर सेल द्वारा आवेदिका के नाम से बनी फर्जी फेसबुक अकाउंट की सम्पूर्ण डिटेल लेकर जांच की। इसमें पाया गया कि महिला को बदनाम करने की नियत से दो लोगों ने आवेदिका के नाम व फोटो का उपयोग कर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट किए। क्राइम ब्रांच इंदौर की साइबर सेल द्वारा दोनो आरोपियों को डिटेल्स पता करने पर पता चला कि एक आरोपी महिला है, जिसके द्वारा फर्जी अकाउंट बनवाया गया। उसकी मदद करने वाले साथी आरोपी और उक्त महिला के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया। दोनो आरोपियों की तलाश जारी है।