Indore : सायबर अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। इनकी रोकथाम और इससे बचाव के लिए इसके प्रति जागरूकता ही इससे बचने का सबसे बड़ा मूल मंत्र है। इसी को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (Add GP RAPTC) वरूण कपूर (Varun Kapoor) ने इसके प्रति जागरूकता की अलख पिछले एक दशक से जगा रखी है।
वे लगातार आम लोगों, स्कूल एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, बैंक कर्मियों, विभिन्न प्रोफेशनल्स को विभिन्न माध्यमों से सायबर अपराधों (Cyber Crime) के प्रति सचेत कर रहे हैं।
इसी कड़ी में Add DG वरूण कपूर ने कुछ समय से स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम *
CY-COP का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से स्कूलों के टीचरों को सायबर अपराधों एवं इनकी रोकथाम के बारें में जानकारी देकर ट्रेंड किया जा रहा है, ताकि वे अपने स्कूल और संस्थानों में जाकर, छात्र-छात्राओं को इस बारे में प्राथमिक जानकारी से अवगत करा सकें।
स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे किशोरावस्था के होते हैं। इस उम्र के बच्चे अकसर इन साइबर अपराधियों के शिकार हो जाते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बच्चों में जागरूकता के मकसद से ADG Varun Kapoor ने ये विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की हैं। इसके तहत अभी तक दो प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया जा चुका है।
तीसरा सत्र 21 और 22 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। इसमें एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, शिशुकुंज, अग्रवाल पब्लिक स्कूल, वैष्णव बाल मंदिर गर्ल्स स्कूल, न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल क्लॉथ मार्केट स्कूल जैसे स्कूलों के कुल 49 Teacher इस दो दिवसीय Treaning Session में वरुण कपूर और उनकी टीम से साइबर अपराध और इनकी रोकथाम व सुरक्षा के उपायों के बारे में तकनीकी ज्ञान लेंगे।