10 लाख रुपये कीमत के 51 मोबाईल साईबर सेल पुलिस ने खोजे, SP ने स्वामित्वों को सौंपे

431

10 लाख रुपये कीमत के 51 मोबाईल साईबर सेल पुलिस ने खोजे, SP ने स्वामित्वों को सौंपे

छतरपुर से राजेश चौरसिया

छतरपुर: सायबर सेल की टीम ने करीब 10 लाख रुपये कीमत के 51 मोबाइल फोन बरामद किये हैं, जो कि ओप्पो, वनप्लस, सेमसंग, वीवो, टेक्नो, रेडमी, रीयलमी, एमआई, आदि कंपनियों के है। उक्त मोबाइलों को पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन के द्वारा पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल पुलिस लाईन छतरपुर में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में मोबाइल मालिकों को सुपुर्द किया गया।

IMG 20240506 WA0060

बरामद किये गये उक्त मोबाइल शिक्षक, छात्र-छात्राओं, इंजीनियर, चिकित्सक, मजदूर, गृहणी व किसान आदि के थे। जिन्हें पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हें प्रदान किया गया। उक्त सभी मोबाइलों को देश के विभिन्न राज्यों के जिलों से ट्रेस किया जाकर बरामद किया गया।

सभी मोबाइल फोन मालिकों को उनके फोन वापस मिलने पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों एवं सायबर सेल की टीम को धन्यवाद दिया है।

IMG 20240506 WA0062

●महत्वपूर्ण भूमिका रही..

उक्त मामले में संदीप खरे प्रभारी सायबर सेल, प्रधान आरक्षक किशोर कुमार रैकवार, संदीप सिंह तोमर, आरक्षक धर्मराज पटेल, विजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

राजेश चौरसिया (छतरपुर)