Cyber Crime : साइबर हैकर ने एक लाख ठगे, क्राइम ब्रांच ने वापस दिलवाए

760

Indore : इंटरनेट पर फोन-पे {Phone Pay) का हेल्पलाइन नंबर तलाश रहे एक युवक को साइबर ठगों ने निशाना बना लिया। उसे फोन-पे का कर्मचारी बताया और फिर खाते से एक लाख रु उड़ा दिए। जैसे ही क्राइम ब्रांच को शिकायत मिली, टीम ने तुरंत मदद करते हुए उसके पैसे वापस दिलवाए।

क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर के अनुसार अनिल चौधरी नामक एक युवक ने धोखेबाजी को लेकर मामले की शिकायत की थी। उन्हें बताया कि वह फोन-पे के हेल्पलाइन नंबर को इंटरनेट पर सर्च कर रहा था, तभी उसके पास एक फोन आया और बदमाश ने अनिल चौधरी को अपने झांसे में लेकर खुद को फोन-पे कंपनी का कर्मचारी बताते हुए उसकी समस्या हल करने का झांसा दिया।

अनिल चौधरी उनकी बातों में आ गए। आरोपी ने एक लिंक उनके मोबाइल पर भेजी, फरियादी ने जैसे ही उस लिंक को एक्टिवेट किया उनके खाते से एक लाख रु. निकल गए। इस बात की शिकायत मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने यह पता लगाया कि पैसा किस खाते में गया है। तुरंत बैंक अफसरों सहित अन्य जगह पर संपर्क कर फरियादी के एक लाख रु. वापस करवाएं।