Cyber Crime : शिवपुरी कलेक्टर के नाम की ID से पैसे मांगे जा रहे!

उद्योग विभाग के GM संदीप उइके को 50 हजार रुपए की मांग का मैसेज मिला!

618

Cyber Crime : शिवपुरी कलेक्टर के नाम की ID से पैसे मांगे जा रहे!

Shivpuri : साइबर अपराधों पर किसी का नियंत्रण नहीं रहा! अब तो एक बदमाश ने शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के नाम से ही 50 हज़ार रूपए मांग लिए। शिवपुरी के जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि कोई बदमाश कलेक्टर के नाम से लोगों से पैसे मांग रहा है। ये फर्जी है। मंगलवार सुबह कुछ लोगों के फोन पर मैसेज आए कि मुझे 50 हजार की जरूरत है, इस अकाउंट नंबर पर पैसे भेज दें। नंबर सेव नहीं था। प्रोफाइल देखी तो उस पर नाम लिखा था अक्षय कुमार सिंह। फोटो भी शिवपुरी कलेक्टर की। ऐसे ही किसी अकाउंट से कोई मैसेज आपके पास भी आया है, तो सावधान हो जाइए।

WhatsApp Image 2023 01 03 at 7.35.06 PM
व्हाट्सएप पर फोटो और नाम देखकर लोग हैरत में पड़ गए। कलेक्टर ने पैसे मांगे है …ये सोच के शायद किसी ने दे भी दिए हों! हालांकि, कितने लोगों ने खाते में पैसे भेजे हैं, इसकी जानकारी नहीं है।
जिला जनसंपर्क अधिकारी प्रियंका शर्मा ने मंगलवार को कुछ व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट्स जारी किए। जिसमें कलेक्टर अक्षय कुमार के नाम से व्हाट्सएप पर पैसों की मांग की जा रही है। मैसेंजर पर किसी व्यक्ति ने कलेक्टर के नाम की फर्जी आईडी बनाई और पैसे की मांग कर रहे हैं। ये मैसेज उद्योग विभाग के मुख्य प्रबंधक संदीप उइके को किया था। जिसमें 50 हजार रुपए की मांग की गई।

WhatsApp Image 2023 01 03 at 7.35.06 PM 1
साइबर टीम एक्टिव
PRO ने बताया कि इस नंबर से बनी व्हाट्सएप आईडी पूरी तरीके से फर्जी है। मामले में साइबर टीम एक्टिव हो चुकी है। टीम आरोपियों की तलाश कर रही है। टीम का कहना है कि आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा।

WhatsApp Image 2023 01 03 at 7.35.07 PM