Cyber Fraud : 180 दिन में ऑनलाइन ठगी की 70 शिकायत, ₹20 लाख से ज्यादा ठग लिए!

जानिए, ठगों ने कैसे-कैसे हथकंडों का इस्तेमाल किया!

310

Cyber Fraud : 180 दिन में ऑनलाइन ठगी की 70 शिकायत, ₹20 लाख से ज्यादा ठग लिए!

Indore : शहर में मारपीट, वाहन चोरी के साथ ही ऑनलाइन ठगी के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। जनवरी से जून तक 180 दिन में 70 पीड़ितों को झांसे में लेकर साढ़े 20 लाख रुपए ऐंठ लिए गए। धोखाधड़ी के लिए ठगों ने कई तरीकों का इस्तेमाल किया। शिकायतों के बाद क्राइम ब्रांच ने 40% लोगों को उनकी राशि रिफंड करा दी गई। शेष राशि से संबंधित बैंक खातों, ठगी गई राशि के अकाउंट को ब्लॉक कराया।

क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार, पैथोलॉजी क्लीनिक संचालक मनीष को ठग ने आर्मी अधिकारी बताकर झांसे में लेकर 30 हजार रुपए ऐंठ लिए। एक अन्य मामले में आवेदक सुमित, जिनका डामर (बिटुमेन) विक्रय का व्यवसाय है। फर्जी ऑर्डर बुक कर 5 लाख 60 हजार रुपए ठग लिए। एक अन्य मामले में आवेदक अमित को डमी मैसेज भेजकर ठग ने कहा कि मैं किसी परिचित को पैसे भेज रहा था, गलती से आपको चले गए। मेरी पोस्टिंग ऐसी जगह है कि मैं ज्यादा देर रुक नहीं सकता। आप अपने इनबॉक्स में पेमेंट का मैसेज देखकर पैसे लौटा दीजिए। आवेदक ने फर्जी मैसेज पर भरोसा करके 99 हजार रुपए ऐंठ लिए।

 

सस्ते सामान बेचने का विज्ञापन देकर ठगी

आवेदक निर्मल ने सोशल मीडिया पर सस्ते में घरेलू सामान बेचने का विज्ञापन देखा और दिए गए नंबर पर संपर्क किया। अज्ञात व्यक्ति से पूछा कि इतना सस्ता सामान क्यों बेचना चाहते हो! इस पर अज्ञात व्यक्ति ने खुद को आर्मी अधिकारी बताकर कहा कि मेरा ट्रांसफर दूसरे राज्य में हो गया है। वहां से कहीं और पोस्टिंग भी होगी इसलिए जल्दी में मुझे यह सामान बेचना है। आवेदक से 80 हजार रुपए, आवेदक अपूर्व से इसी तरह 46 हजार रुपए, आवेदक सनत से 50 हजार रुपए आवेदक दिव्यांश से एक लाख रुपए, वेडिंग प्रोग्राम कराने का व्यवसाय करने वाली आवेदिका परिधि से 38 हजार रुपए, आवेदक मकसूद से 65 हजार 500 रुपए तथा आवेदक अलकेश से 55 हजार 500 रुपए झांसे में लेकर हथिया लिए।