

Cyber Fraud: पोर्नोग्राफी के नाम पर महिला डॉक्टर से ठगे रुपए के खाते होंगे सीज
भोपाल:
राजधानी में कोलार रोड के बीमाकुंज क्षेत्र में रहने वाली एक महिला डॉक्टर के साथ पोर्नोग्राफी में फंसाने के मामले में डिजीटल अरेस्ट करके करीब एक लाख रुपए ठगने के मामले में पुलिस की पड़ताल शुरू हो गई है। पुलिस अब जिन-जिन खातों में पैसा गया है, उन खातों को सील करने की प्रक्रिया पर काम कर रही है। साथ ही ट्रांसजेशन के माध्यम यानी आॅनलाइन किस एकाउंट में पैसे गए, उसकी डिटेल भी निकाल रही है।
पुलिस का दावा है कि इस संबंध में जल्द ही कार्रवाई करते हुए जिन खातों में पैसे गए हैं, उन्हें सीज करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
पुलिस के अनुसार कटनी जिले की एक महिला कोलार रोड के बीमाकुंज में रहकर शासकीय होम्योपैथिक कॉलेज भोपाल से एमडी कर रही है। उसके पास कल सुबह 11 बजे कॉल आया और सामने वाले ने अपना परिचय क्राइम ब्रांच दिल्ली का दिया। उन्होंने कहा कि आपकी ई-मेल आईडी से पोर्नोग्राफी के वीडियो अपलोड किए गए हैं। इस संबंध में दिल्ली में एफआईआर दर्ज हुई है। आपको हम डिजीटल अरेस्ट कर रहे हैं। इस मामले में जज द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बात से महिला डॉक्टर डर गई। अरेस्ट के दौरान महिला डॉक्टर से जज, वकील, गारंटर और पुलिस को रिश्वत देने के नाम पर करीब 95 हजार रुपए आॅनलाइन ट्रांसफर करवाए गए। जालसाजों ने अलग-अलग आईडी और मोबाइल नंबर पर आॅनलाइन माध्यम से यह राशि ट्रांसफर करवाई।
लगातार जब जालसाज पैसे मंगाते गए, तब महिला को साइबर फ्रॉड के संबंध में जानकारी याद आई, तो उसने तुरंत साइबर क्राइम ब्रांच में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।