Cyber Fraud : ज्यादा फायदे के लालच में 16 लाख गंवाए, पुलिस ने वापस कराए!  

क्राइम ब्रांच ने ठग का खाता फ्रिज करके राशि वापस दिलाई

311

Cyber Fraud : ज्यादा फायदे के लालच में 16 लाख गंवाए, पुलिस ने वापस कराए!

Indore : टास्क इन्वेस्टमेंट में प्राफिट का लालच करना युवक को भारी पड़ गया। उसे प्राफिट की राशि तो मिली नहीं, बल्कि बैंक खाते से 16 लाख रुपए ट्रांजेक्शन करना पड़े। शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने आवेदक के पैसे वापस कराए। पैसे मिलते ही आवेदक खुश हो गया।

क्राइम ब्रांच के एडिशनल पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि ठगों की बातों में आकर लोग शिकार हो रहे हैं। लोगों को धोखाधड़ी से बचने कई बार समझाइश भी दी गई है। पुलिस को आवेदक पुष्पेन्द्र (परिवर्तित नाम) निवासी इंदौर ने बताया कि मुझे कुछ दिन पहले अनजान ठग गैंग ने फर्जी लिंक भेजी थी। लिंक खोलने पर ठग ने बताया कि अलग-अलग प्लान के हिसाब से होटल रेटिंग टास्क में इन्वेस्टमेंट किए जाते हैं। इसमें सबसे कम वाला प्लान 1,000 रुपए का था, जिसमें 300 रुपए का प्रॉफिट होना बताया। मैंने 1,000 का इन्वेस्ट किया तो 1300 रुपए प्रॉफिट मिला। 300 रुपए प्रॉफिट कमाने से ठग गैंग पर विश्वास हो गया कि वह सही काम कर रही है।

बड़े लाभ का लालच दिया

कुछ देर बाद ठग गैंग ने बड़े अमाउंट के साथ बड़े प्रॉफिट का लालच दिया। इस बार आवेदक को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ते हुए उससे 5 लाख रुपए ऑनलाइन लिए। फिर बिटकॉइन में इन्वेस्टमेंट का फर्जी टास्क दिया और जब प्रॉफिट सहित अमाउंट को आवेदक ने विड्रॉल करने का प्रयास किया तो ठग ने कहा की दूसरा टास्क करना होगा। उसके लिए 11 लाख रुपए इन्वेस्ट करना पड़ेंगे। आवेदक ने 5 लाख लेने के लिए ठग द्वारा बताए गए बैंक खाते में 11 लाख रुपए ट्रांसफर किए।

संपर्क खत्म किया

पैसे ट्रांसफर करने के बाद आवेदक को ग्रुप से बाहर करते संपर्क खत्म कर लिया और इस प्रकार आवेदक को 16 लाख रुपए की चपत लग गई। साइबर हेल्पलाइन के माध्यम से क्राइम ब्रांच टीम ने त्वरित कार्रवाई करते संबंधित बैंक खाते को फ्रीज करते हुए आवेदक के रुपए रिफंड कराए।