Cyber Fraud : जिला कोर्ट परिसर की SBI शाखा में 63 लाख की साइबर ठगी करने वाले दो आरोपी वलसाड से गिरफ्तार!

436

Cyber Fraud : जिला कोर्ट परिसर की SBI शाखा में 63 लाख की साइबर ठगी करने वाले दो आरोपी वलसाड से गिरफ्तार!

पुराने मोबाइल नंबर को फिर एक्टिवेट करवाकर खाते से एक लाख रुपए रोज उड़ाते रहे!

Indore : जिला कोर्ट परिसर की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा में ₹63 लाख की साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया था। आरोपियों ने बैंक के पुराने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर फर्जीवाड़ा किया। मामला सामने आने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों साहिल और साजिद को गुजरात के वलसाड से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, बैंक जिस मोबाइल नंबर का पहले ओटीपी और अन्य सेवाओं के लिए उपयोग करता था, वह नंबर बंद कर दिया गया था। लेकिन आरोपियों ने उस नंबर को दोबारा अपने नाम पर चालू करवाया और उससे पेटीएम अकाउंट लिंक कर बैंक खाते से पैसे निकालने लगे। आरोपी हर दिन करीब 1 लाख रुपए ट्रांसफर करते रहे। इस तरह उन्होंने 63 लाख रुपए उड़ा लिए। जब बैंक को इस लगातार हो रहे ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली, तो बैंक अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और क्राइम ब्रांच में शिकायत की।

इसके बाद साइबर तकनीक की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें वलसाड से गिरफ्तार किया गया। डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि दोनों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस ठगी में और कौन-कौन उनके साथ शामिल था और रुपए का इस्तेमाल कहां किया गया।