Cyber Security Advisory : शादी के निमंत्रण व पीएम आवास योजना के नाम से आई APK फाइल डाउनलोड नहीं करें हो सकती है धोखाधड़ी!

1227

Cyber Security Advisory : शादी के निमंत्रण व पीएम आवास योजना के नाम से आई APK फाइल डाउनलोड नहीं करें हो सकती है धोखाधड़ी!

Ratlam : साइबर अपराधी लोगों के मोबाइल पर डॉट एपीके APK या डॉट ईएक्सई exe फाइल भेजकर ठगी कर रहें हैं। इस तरह के मामले आसपास के क्षेत्र में आने लगे हैं। इसलिए पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की बात कही। साइबर की धोखाधड़ी होते ही तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या पीड़ित अपने नजदीकी थाना क्षेत्र पर जाकर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

IMG 20241114 WA0017

एसपी साइबर सेल के अधिकारी मयंक व्यास ने बताया कि जिस फाइल के आखिरी में डॉट एपीके या डॉट ईएक्सई लिखा हो उसे डाउनलोड नहीं करें। यह फाइल हैकर्स पीएम आवास योजना और शादी के निमंत्रण कार्ड के नाम से भी भेज रहे। उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति सोशल मीडिया अकाउंट को सुरक्षित रखें और इसमें टू स्टेप वेरिफिकेशन सेटिंग्स में जाकर इनेबल रखें। डॉट एपीके फाइल अंजाने में ओपन करते ही हमारे डिवाइस में आटो इंस्टाल हो जाती हैं। फोन का सारा कंट्रोल साइबर अपराधी के पास चले जाने से वे हमारे खाते से अनाधिकृत ऑनलाइन ट्रांजेक्शन या फंड ट्रांसफर करना शुरू कर देते हैं।

IMG 20241114 WA0015

उन्होंने बताया कि यदि किसी से अंजाने में एपीके फाइल मोबाइल में इंस्टाल हो जाती हैं तो उसी समय अपने मोबाइल का इंटरनेट कनेक्शन बंद कर दें। इसके बाद अपने बैंक जाकर अपने खाते को फ्रीज करवाए। एंटी वायरस या गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया गया कवच- 2 एप इंस्टाल कर हिडेन या हार्मफुल एपीके फाइल की पहचान कर तुरंत ही डिलीट कर देनी चाहिए। नहीं तो सेंसिटिव फाइनेंशियल इनफॉर्मेशन जैसे OTP, PIN आदि हैकर्स के पास चले जाते है। हमारे फोन का पूरा कंट्रोल सायबर अपराधी के पास चले जाने से वे हमारे खाते से अनाधिकृत ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, या फंड ट्रांसफर करने में सक्षम हो जाते हैं।

मयंक व्यास ने बताया कि किसी भी प्रकार की सायबर धोखाधडी का शिकार हो जाने पर तुरंत सायबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर संपर्क करे या अपने नजदीकी पुलिस थाने व सायबर सेल पर संपर्क करे।