Cyber Thugs: साइबर ठगों ने बनाई SP की फर्जी फेसबुक आईडी
श्योपुर;मध्यप्रदेश में साइबर ठगी के तार लगातार बढ़ते जा रहा है। लोग तमाम प्रयास के बाद भी इनके द्वारा की जाने वाली ठगी का शिकार होने से नहीं बच पा रहे हैं।अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ठगी के लिए वे किसी केफर्जी फेसबुक आईडी बना लेते हैं हाल ही में पुलिस अधिकारी भी इसके शिकार हो गए.
जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफज्ञॅर्म फेसबुक पर श्योपुर एसपी आलोक कुमार के नाम से एक अज्ञात व्यक्ति ने एकाउंट बनाकर शहर के सैकड़ों लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी. शुरुआत में तो किसी को पता नहीं चला, लेकिन जैसे ही मैसेज बॉक्स में चैट शुरू हुई और मोबाइल नंबर मांगने की बात हुई तो एक यूजर कृष्णकांत गर्ग ने इस मामले की शिकायत एसपी आलोक कुमार सिंह ने की. जिन्होंने मामले को तत्काल गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल को जांच के निर्देश दे दिए. एसपी ने लोगों से साइबर ठगों से सावधान रहने की अपील भी की है.
श्योपुर एसपी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि यह गंभीर मामला है, क्योंकि वे कभी सोशल मीडिया या फेसबुक नहीं चलाते हैं और न ही उनका कोई ऑफिशियल एकाउंट है. यह कौन ऑपरेट कर रहा है? इसकी जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी.
यहां बता दें कि श्योपुर एसपी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले अज्ञात साइबर ठग ने कई लोगों को मैसेंजर चैट के माध्यम से मोबाइल नंबर मांगे हैं, तो कुछ लोगों से उनकी पर्सनल जानकारी मांग ठगी का शिकार बनाने की कोशिशें भी की.