Cyclone Biparjoy: बाड़मेर में 24 घंटे से लगातार बारिश, कई जिले पानी से घिरे!

बाड़मेर में बारिश का 25 साल का रिकॉर्ड टूटा, घरों और दुकानों में पानी घुसा!

690

CycBiparjoy: बाड़मेर में 24 घंटे से लगातार बारिश, कई जिले पानी से घिरे!

 Jaipur : गुजरात में कहर बरपाने के बाद अब चक्रवाती तूफान बिपरजॉय राजस्थान के कई शहरों में कहर बरपा रहा है। बाड़मेर में बाढ़ जैसे हालात हैं, सिरोही और जालोर में भी भारी बारिश से हालात बिगड़ गए। इसके अलावा भी राजस्थान के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। साथ ही तेज हवा भी चल रही, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर से बाड़मेर में शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां बीते शुक्रवार शाम से ही हल्की बारिश शुरू हो गई जो अब भी जारी है। इससे शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। बारिश ने बाड़मेर जिले में 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

WhatsApp Image 2023 06 18 at 1.32.22 PM

तूफानी तबाही के कारण 500 से अधिक गांवों में ब्लैक आउट घोषित कर दिया गया है। NDRF-SDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रही हैं। मौसम विभाग ने राजस्थान के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, इससे हालात और भी खराब हो सकते हैं।

WhatsApp Image 2023 06 18 at 1.32.24 PM

राजस्थान के कई शहरों में चेतावनी
मौसम विभाग ने बाड़मेर, जालोर और सिरोही में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। पाली और जोधपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। झुंझुनू, जैसलमेर, बीकानेर, अजमेर, चूरू, सीकर, उदयपुर, नागौर, जयपुर, जयपुर शहर, राजसमंद, अलवर, करौली, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, टोंक, दौसा, कोटा और बूंदी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।