Cycle Tour : हजारों किलोमीटर की साइकिल यात्रा करने वाले क्षितिज सोनी 1 दिन में करेंगे 144 किमी की यात्रा तय!
Ratlam : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के नामली कस्बे में एक सख्स ऐसे हैं जिन्होंने साइकिल चलाकर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की हजारों किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए किर्तिमान हासिल किया हैं। इस बिरले सख्स का नाम है क्षितिज सोनी जो रतलाम शहर से महज 13 किमी दूर स्थित नामली के रहवासी हैं जिनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए राजस्थान के राज्य मंत्री नारायण सिंह पवार द्वारा ब्यावर में अभिनन्दन किया।
क्षितिज ने साइकिल चलाकर नामली से उतर प्रदेश के अयोध्या 1050 किमी 10 दिन में, राजस्थान के बाड़मेर 700 किमी 6 दिन में, नाथद्वारा 300 किमी 2.5 दिन में और मध्य प्रदेश के उज्जैन महाकाल दर्शन 110 किमी 1 दिन की यात्रा कर किए। अब उनकी अगली सायकल यात्रा नामली से धार-मांडव की 144 किमी की रहेगी जिस दूरी को वह महज 1 दिन में पूर्ण करेंगे।
बता दें कि क्षितिज का नामली में श्री मारुति ज्वैलर्स और श्री मारुति फिटनेस क्लब के नाम से जीम हैं जिनके वह संचालक हैं।
क्षितिज को मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज, मैढ़ क्षत्रिय मेवाड़ा स्वर्णकार, मैढ़ क्षत्रिय ब्राह्मण स्वर्णकार समाज, महाराजा अजमीढ़जी युवा संस्था, श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास अखिल भारतीय मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की!