Weather Update: पिछले 3 दिन से सक्रिय चक्रवात,उत्तरी भाग को छोड़ शेष भारत में मानसून का प्रभावी असर,MP में मौसम 2 तरफा लाभ में 

7929

पिछले 3 दिन से सक्रिय चक्रवात,उत्तरी भाग को छोड़ शेष भारत में मानसून का प्रभावी असर,MP में मौसम 2 तरफा लाभ में 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

भारत के उत्तर- पूर्व में हवाओं का एक चक्रवात चल रहा है जिससे बादल पश्चिम से आकर नेपाल, चाइना और भूटान से भारत के पूर्वी राज्यों से टर्न लेकर बिहार, यूपी, बंगाल, झारखंड से होते हुए वापस नेपाल पहुंच रहे हैं। इससे आज देहली, उत्तराखंड, हिमाचल, यूपी, बिहार और पूर्वी राज्यों से मध्य प्रदेश, ओडिसा, झारखंड, छत्तीसगढ़, और गुजरात तक मानसून छाया रहेगा। राजस्थान सहित कश्मीर, पंजाब में आज असर कम रहेगा।

इधर पूर्व और दक्षिण के बादल दक्षिणी राज्यों में बारिश करते हुए महाराष्ट्र को भी लपेटे में लिए हुए है।

भारत के दक्षिण पूर्व में एक चक्रवात पिछले तीन दिन से सक्रिय है जो कंट्री लॉस में आकर समाप्त हो जाएगा। इससे भारत के दक्षिण राज्यों में आगामी सप्ताह और तेज बारिश होने की संभावना बनेगी।

मध्य प्रदेश में मौसम दो तरफा लाभ में चल रहा है। एक तरफ उसे उत्तर पूर्व के बादलों का प्रभाव मिल रहा है, दूसरा पूर्व दिशा से प्रदेश के दक्षिण पश्चिम भाग में फायदा पहुंच रहा है। इसलिए इंदौर, भोपाल, जबलपुर, धार, झाबुआ, मंदसौर, रतलाम, नीमच, खंडवा, बड़वानी आदि इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना रहेगी।