Cyclone Biparjoy: मचा सकता है भारत में तबाही,अलर्ट जारी

भारत के करीब पहुंचा चक्रवाती तूफान

1163

Cyclone Biparjoy: मचा सकता है भारत में तबाही,अलर्ट जारी

नई दिल्‍ली. अरब सागर में इस वक्‍त चक्रवात की स्थिति बनी हुई है जिसके चलते मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. ‘बिपरजॉय’ नाम का चक्रवात धीरे-धीरे भारत तरफ बढ़ रहा है. चार राज्‍य इसकी चपेट में आ सकते हैं. मौसम विभाग की मानें तो सबसे ज्‍यादा खतरा गुजरात को है.

मछुआरों को अगले पांच दिन के दौरान अरब सागर में न जाने की चेतावनी दी गई है और मछली पकड़ने की सभी गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है। भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात, दमन और दीव के मछुआरा समुदाय और नाविकों को जरूरी सावधानी बरतने और सुरक्षा उपाय करने की सलाह दी है। अगले दो दिनों के दौरान, सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में 30-40 किमी प्रति घंटे की हवा की गति देखी जा सकती है।

ये भी पढे़ें-  Weather Update: दक्षिणी चक्रवात, MP सहित कई राज्यों में भारी वर्षा की संभावना 

 बिपरजॉय नाम का यह साइक्लोन अगले 12 घंटों में गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक को प्रभावित करेगा। इन राज्यों में बिपरजॉय तबाही मचा सकता है।

भारतीय मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। इस चक्रवाती तूफान का असर राजस्थान तक दिख सकता है। मौसम विभाग के अनुसार बिपरजॉय के कारण राजस्थान में भी बारिश हो सकती है।

आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

बिपरजॉय को लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने कहा कि बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के अगले 12 घंटों के दौरान एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। अगले दो दिन के दौरान उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने से पहले इसके धीरे-धीरे उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ने का अनुमान है। बिपारजॉय के पोरबंदर तट से 200-300 किलोमीटर की दूरी से गुजरने का अनुमान है, लेकिन अगले पांच दिनों के दौरान गुजरात में आंधी और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

बिपरजॉय के खतरे को देखते हुए राज्य के कई इलाकों में एनडीआरफ की टीमों की तैनाती की गई हैा। एनडीआरएफ को पोरबंदर, गिर सोमनाथ और वलसाड जिलों में तैनात किया गया है।

  ये भी पढे़ें-    जब कोई व्यक्ति 18 वर्ष का होगा, तो उसका नाम स्वत: मतदाता सूची में जुड़ जाएगा