The Burning train: ट्रेन में छुपा कर नाश्ता बनाना पड़ा भारी, 10 यात्रियों की मौत

1866

TheBurning train:ट्रेन में छुपा कर नाश्ता बनाना पड़ा भारी, 10 यात्रियों की मौत

खबर के मुताबिक, लखनऊ से 65 यात्रियों को लेकर एक प्राइवेट पार्टी ट्रेन के प्राइवेट कोच में चढ़ी. ट्रेन संख्या 16730 (मदुरै-पुनालुर एक्सप्रेस) आज सुबह 3.47 बजे मदुरै पहुंची. बुक किया गया निजी कोच खड़ा कर दिया गया और उसमें बैठे कुछ लोगों ने चाय/नाश्ता तैयार करने के लिए अवैध रूप से तस्करी किए गए एलपीजी सिलेंडरों का अनधिकृत रूप से उपयोग करना शुरू कर दिया. इससे कोच में आग लग गयी. आग लगने की सूचना पर अधिकांश यात्री कोच से बाहर निकल गये. कोई अन्य कोच क्षतिग्रस्त नहीं हुआ.

आग लगने का वीडियो आया सामने

आग लगने का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि कोच में भीषण आग लगी हुई है और आसपास कुछ लोग चिल्ला रहे हैं. इस दौरान बगल के रेलवे ट्रैक से एक ट्रेन भी गुजर रही है. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान ट्रेन का कोच बुरी तरह जला हुआ नजर आ रहा है.

रेलवे ने बताया कि लोगों ने अवैध तरीके से गैस सिलेंडर ले लिया था, जिसकी वजह से आग लगी. रेलवे के नियमों के मुताबिक रेलवे कोच के अंदर कोई भी ज्वलनशील पदार्थ ले जाना सख्त मना है. जिस कोच में आग लगी वह प्राइवेट कोच था.

Fire In Train: मदुरै एक्सप्रेस के ज‍िस कोच में लगी आग वो सीतापुर से हुआ था बुक, सामने आया रिजर्वेशन चार्ट - The coach of Madurai Express that caught fire was booked

सिलेंडर अवैध तरीके से ले जाए जा रहे थे

रेलवे के अनुसार, स्टेशन अधिकारी द्वारा 26.8.23 को सुबह 5.15 बजे मदुरै यार्ड में एक निजी पार्टी कोच में आग लगने की सूचना दी गई थी। तुरंत अग्निशमन सेवा को सूचित किया गया और दमकल की गाड़ियां 5.45 बजे यहां पहुंचीं. 7.15 बजे आग बुझ गई। किसी अन्य कोच को कोई नुकसान नहीं. यह एक निजी पार्टी कोच है जिसे कल नागरकोइल जंक्शन पर जोड़ा गया था. पार्टी कोच को अलग कर मदुरै स्टेबलिंग लाइन पर रखा गया है.

प्राइवेट पार्टी कोच में यात्री अवैध रूप से गैस सिलेंडर ले जा रहे थे और इसी कारण आग लग गई. आग लगने की सूचना पर कई यात्री कोच से बाहर निकल आए। कुछ यात्री प्लेटफार्म पर ही उतर गये. आपको बता दें कि कोई भी व्यक्ति आईआरसीटीसी पोर्टल का उपयोग करके पार्टी कोच बुक कर सकता है. उन्हें गैस सिलेंडर जैसा कोई भी ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं है.