DA Arrears: MP के कर्मचारियों को जनवरी 2024 से बढ़े महंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान दिसंबर 24 के वेतन से 4 माह तक समान किस्तों में, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश 

3543

DA Arrears: MP के कर्मचारियों को जनवरी 2024 से बढ़े महंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान दिसंबर 24 के वेतन से 4 माह तक समान किस्तों में, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश 

 

भोपाल: DA Arrears: मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को जनवरी 2024 से बढ़े महंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान दिसंबर 24 के वेतन से अगले 4 माह तक समान किस्तों में किया जाएगा। इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।

IMG 20241109 WA0074

आदेश में बताया गया है कि शासकीय सेवकों को माह जनवरी 2024 से बढ़ी हुई दर से देय महंगाई भत्ते के एरियर के भुगतान के आदेश मध्य प्रदेश शासन वित्त विभाग द्वारा अक्टूबर माह में प्रसारित कर दिए गए हैं। उक्त आदेश के परिपालन में एरियर भुगतान के लिए आयुक्त कोष एवं लेखा मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश के समस्त कोषालय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं।

इस पत्र में कोषालय अधिकारियों को एरियर जनरेशन की प्रक्रिया भी बताई गई है और निर्देश दिए गए हैं कि उक्त प्रक्रिया के अनुसार समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी एरियर कैलकुलेशन शीट का प्रयोग कर एरियर जनरेशन की कार्यवाही करेंगे।