Dabang IPS Officer Engaged, Tie The Knot Soon: SP की सगाई, जल्द बंधने जा रहे हैं परिणय सूत्र में

1381

Dabang IPS Officer Engaged, Tie The Knot Soon: SP की सगाई, जल्द बंधने जा रहे हैं परिणय सूत्र में

भारतीय पुलिस सेवा के 2012 बैच के उत्तर प्रदेश केडर के अधिकारी मिर्जापुर जिले के SP संतोष मिश्रा जल्द ही परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सगाई के फोटो शेयर किए हैं जिसे लोग लाइक कर रहे हैं।

IMG 20230301 140337
सभी तस्वीरें संतोष मिश्रा आईपीएस के इंस्टाग्राम से ली गई है।
IMG 20230301 140916
सभी तस्वीरें संतोष मिश्रा आईपीएस के इंस्टाग्राम से ली गई है।

images 1677665649634

IMG 20230301 140417
सभी तस्वीरें संतोष मिश्रा आईपीएस के इंस्टाग्राम से ली गई है।

संतोष मिश्रा उत्तर प्रदेश के धाकड़ पुलिस अधिकारियों में जाने जाते हैं। उनकी गिनती हैंडसम एसपी के रूप में भी होती है।

सभी तस्वीरें संतोष मिश्रा आईपीएस के इंस्टाग्राम से ली गई है।
सभी तस्वीरें संतोष मिश्रा आईपीएस के इंस्टाग्राम से ली गई है।

बता दें कि संतोष मिश्रा अमेरिका में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर 7 साल नौकरी करने के बाद वर्ष 2011 में भारत आ गए थे। यहां 1 साल तैयारी की करने के बाद वे 2012 बैच में आईपीएस अधिकारी के रूप में चयनित हुए और इस समय मिर्जापुर जिले के एसपी हैं।