Dacoit Caught : 20 हज़ार का इनामी डकैत 13 साल बाद पकड़ाया

584

*झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट*

Jhabua : पुलिस ने 13 साल फरार 20 हज़ार के इनामी डकैत (20 Thousand Prize Dacoits) बाबूसिंह पिता कापसिंह को कालीदेवी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। 2008 में आरोपी ने माछलिया में अपने साथियों के साथ मिलकर थांदला क्षेत्र में 2 डकैतियां (2 Robberies in Thandla Area) डाली थी। इन घटनाओं के अन्य आरोपियों को अन्य साथियों के साथ पूर्व में ही गिरफ्तार किया गया था। जबकि, घटना वाले दिन से ही आरोपी फरार चल रहा था।

बाबूसिंह को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसके होने वाले स्थानों पर कई बार दबिश डाली। पुलिस टीम उसको पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहीं थी। आरोपी 13 साल से फरार चल रहा था। आरोपी बाबू डकैती की वारदात में शामिल था, उसे पकड़ना बहुत जरूरी था ताकि वह अन्य कोई वारदात को अंजाम न दे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंदसिंह वास्कले (Additional Superintendent of Police Anand Singh Waskale) ने बताया कि 17 दिसंबर को सूचना मिली कि आरोपी बाबूसिंह गामड़ को कालीदेवी क्षेत्र में घूमते देखा गया। इस सूचना पर थांदला पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

आरोपी बाबू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने थाना प्रभारी थांदला को एक सटीक रणनीति बनाकर दी और आरोपी को गिरफ्त में लेने के लिए निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 20 हज़ार के इनाम की भी घोषणा की थी।