Dacoits seeking donations : अनाथ आश्रम के नाम पर चंदा मांगने वालों ने लूट की

963

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

Manawar (Dhar) : यहां के धार रोड़ स्थित साईं रेसीडेंसी कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर में कार से आए तीन अज्ञात लोगों ने एक महिला को अचेत कर उसके कान के दो टॉप्स और एक अंगूठी लूट ली और फरार हो गए। इस संबंध में कॉलोनी के रहवासी राजेंद्र सिंह निर्मोले ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

रिपोर्ट में बताया गया कि वे दोपहर में वह स्कूल गए थे, घर पर उनकी पत्नी अकेली थी। इसी बीच तीन व्यक्ति एक अल्टो सिल्वर कलर की कार में आए, दो युवक मेरे घर में आकर मेरी पत्नी से कहने लगे कि हम अनाथ आश्रम से आए हैं। वहां अनाथ कन्याओं की शादी करना है। आप पांच हजार रुपए चंदा दे दो।

मेरी पत्नी के पास इतनी रकम नहीं थी। उन्होंने पास-पड़ोस से भी रुपए मांगे लेकिन किसी ने नहीं दिए। बाद में दोनों युवकों ने मेरी पत्नी को हल्दी जैसा कोई तिलक लगाया, जिससे उसे चक्कर आने लगे और वह अचेत हो गई।

इसका फ़ायदा उठाकर दोनों युवकों ने उसके कान के सोने के दो टाॅप्स और अंगूठी निकाल ली और फरार हो गए। इस प्रकार नगर में यह पहली वारदात है, जिसमें अज्ञात व शातिर चोरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।