Dahi Handi Festival: मुंबई में दही हांडी उत्सव के दौरान एक गोविंदा की मौत हो गई और 30 अन्य घायल!

708
Dahi Handi Festival

Dahi Handi Festival: मुंबई में दही हांडी उत्सव के दौरान एक गोविंदा की मौत हो गई और 30 अन्य घायल!

मुंबई:महाराष्ट्र में भारी बारिश के बीच कृष्ण जन्माष्टमी पर  मुंबई में दही हांडी उत्सव के दौरान एक गोविंदा की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए.मुंबई में दही हांडी उत्सव के दौरान मानखुर्द इलाके में रस्सी बांधते समय 32 वर्षीय गोविंदा जगमोहन शिवकिरण चौधरी की गिरने से मौत हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दही हांडी उत्सव से जुड़े हादसों में शनिवार दोपहर तक 30 लोग घायल हो गए। बीएमसी ने घायल गोविंदों का मुफ्त इलाज कराने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार दोपहर मानखुर्द में दही हांडी की रस्सी बांधते समय एक 32 साल के ‘गोविंदा’ की गिरकर मौत हो गई. जबकि महानगर भर में इस उत्सव के लिए मानव पिरामिड बनाने में भाग ले रहे 30 अन्य लोग घायल हो गए. गोविंदा की पहचान जगमोहन शिव किरण चौधरी के रूप में हुई है. जगमोहन बाल गोविंद पाठक से जुड़े हुए थे। उनकी मौत की वजह से उत्सव का माहौल मातम में बदल गया।

एक नगर निगम अधिकारी ने बताया कि जगमोहन शिवकिरण चौधरी महाराष्ट्र नगर स्थित अपने घर की पहली मंजिल की खिड़की की ग्रिल से रस्सी से दही हांडी बांध रहे थे. यह वह स्थान होता है जहां ‘गोविंदा’ समूह पहुंचकर मानव मीनारें बनाकर उसे तोड़ने की कोशिश करते हैं. इसी दौरान वह जमीन पर गिर गए.

अधिकारी ने बताया कि चौधरी को नगर निगम द्वारा संचालित शताब्दी गोवंडी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि इस साल मुंबई, ठाणे और महानगर के अन्य हिस्सों में भारी बारिश के बीच आयोजित इस उत्सव के दौरान कम से कम 30 गोविंदा घायल हो गए. उन्होंने बताया कि इनमें से 15 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.

अधिकारियों ने बताया कि घायल हुए 30 लोगों में से 18 लोग मुंबई के हैं और छह-छह लोग महानगर के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों से हैं. दही हांडी उत्सव पूरे महाराष्ट्र में भगवान कृष्ण के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इस दिन युवक-युवतियों की टोलियां मानव पिरामिड बनाकर रस्सियों से हवा में लटकी दही हांडी (दही के बर्तन) तोड़ती हैं.

बता दें कि, आधी रात से मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश हो रही है. शहर में सामान्य जनजीवन कुछ हद तक अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी ‘रेड अलर्ट’ जहाँ नागरिकों में चिंता का विषय है, वहीं मुंबईकर गोविंदा टीमों का उत्साह चरम पर है.

मध्यप्रदेश के रायसेन में भाग रहे सांड ने महिलाओं को हवा में उछाला ,देखिये /