
Dalit Bride’s Procession under Police Protection: राजपूत समाज के 5 लोगों सहित अन्य पर पुलिस की कार्रवाई!
Ratlam : जिले के ग्राम लकमाखेडी में दलित परिवार की बेटी की बिंदोरी सोमवार शाम को निकल रही थी जिसे राजपूत समाज के 5 लोगों ने गांव में से निकलने से रोक दिया था मामले में पुलिस मौके पर पहुंची थी और अपनी सुरक्षा में दलित दुल्हन की बिंदोली को गांव में निकलवाया इसके साथ ही पुलिस ने 5 लोगों सहित अन्य के विरुद्ध एससीएसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।
बता दें कि सुरेश कटारिया की बेटी ऋतु की शादी 26 नवम्बर बुधवार को होने वाली है। सोमवार रात शादी से पहले की रस्में पूरी करते हुए दुल्हन को गांव से घुमाया जा रहा था। बिंदोली जैसे ही राजपूत समाज के घरों के सामने से निकल रही थी उसी समय समाज के लोगों उन्हें रोक दिया था वह बिंदोली के आगे खड़े हो गए थे और कहने लगे थे कि तुम्हारी बिंदोली गांव से नहीं निकलेगी।
सूचना पुलिस को मिली थी तो बड़ावदा थाना प्रभारी स्वराज डाबी अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। इसके बाद पुलिस सुरक्षा में बिंदोली निकाली गई थी। पुलिस ने 5 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। दुल्हन के पिता सुरेश कटारिया ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि मैं सब्जी बेचने का काम करता हूं मेरी बेटी की शादी 26 नवम्बर को है।
सोमवार रात को जब हम गांव में लड़की की बिंदोली निकाल रहे थे और गांव के बापूसिंह के घर के सामने पहुंचे थे उसी समय बापूसिंह और बद्री सिंह घर से बाहर निकले और कहने लगे कि इधर से बिंदोली क्यों निकाल रहे हों इसी दौरान गांव के कुशाल सिंह, कुलदीप सिंह, गोविंद सिंह व भाणेज और अन्य साथी वहां पर आ गए और उन्होंने गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्द बोलते हुए हमें अपमानित किया।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
पुलिस ने बापूसिंह पिता पर्वत सिंह सौंधिया राजपूत, बद्री सिंह पिता भेरु सिंह, कुशाल सिंह पिता चंदरसिंह, कुलदीप सिंह पिता लालसिंह, गोविंद सिंह भाणेज सभी निवासी ग्राम लकमाखेडी व अन्य के विरुद्धसहित अन्य के विरुद्ध बीएनएस की धारा 176 और एससी-एसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया हैं।
स्वराज डाबी
बड़ावदा, जिला रतलाम
देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, एसपी रतलाम-





