Damage of Crops : आंधी तूफान से खड़ी फसलों को नुकसान!

MLA ने मुख्यमंत्री को सर्वे करके मुआवजा देने की मांग की!

1389

Damage of Crops : आंधी तूफान से खड़ी फसलों को नुकसान!

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

Manawar (Dhar) : क्षेत्र में सोमवार को इस इलाके में आए आंधी तूफान से कई किसानों के खेत की खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ। आंधी-तूफान के कारण सबसे ज्यादा क्षति ग्राम सिरसाला के अरविन्द पाटीदार के खेत की मक्का की फसल को हुई है। इसी प्रकार बालीपुर के डावरपुरा में किसान मुन्नालाल के खेत में भी फसलों भारी नुकसान पहुंचा।

WhatsApp Image 2023 03 08 at 6.03.59 PM

किसानों ने बताया कि उन्होंने कर्ज लेकर अपने खेत में बीज बोए थे। कई किसानों ने सब्जी भी लगा रखी थी, जो सब चौपट हो गई। अब उनके सामने सब से बड़ी चिंता कर्ज चुकाने की है।

किसानों को हुए इस नुकसान की भरपाई के लिए विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर फसलों को हुए नुकसान का किसानों को तत्काल सर्वे करवा कर मुआवजा देने की मांग की है।

उन्होंने मांग की कि राजस्व विभाग पटवारियों के जरिए तत्काल सर्वे कार्य शुरू कर नुकसान का आंकलन करें, जिससे किसानों को राहत मिल सके।