Damoh Loksabha Constituency: लोकसभा निर्वाचन के लिए Scrutiny पश्चात 16 अभ्यर्थी शेष

341

Damoh Loksabha Constituency: लोकसभा निर्वाचन के लिए Scrutiny पश्चात 16 अभ्यर्थी शेष

दमोह : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 07-दमोह संसदीय क्षेत्र की स्क्रूटनी प्रक्रिया सामान्य प्रेक्षक सीरम संबाशिवा राव की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने सपन्न की। लोकसभा निर्वाचन नामांकन के दौरान 04 अप्रैल तक 23 नामनिर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये थे, आज स्क्रूटनी के दौरान 02 नामनिर्देशन पत्र यथा भगवानदास प्रजापति एवं डालचंद के खारिज किये गये। अब 16 अभ्यर्थी निर्वाचन हेतु शेष रह गये हैं।

नाम वापिसी के लिये 08 अप्रैल की तिथि निर्धारित है। इस दौरान सहायक रिटर्निंग आफीसर राकेश सिंह मरकाम भी उपस्थित थे।

स्क्रूटनी पश्चात मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में इंजीनियर गोवर्धन राज बहुजन समाज पार्टी, तरबर सिंह लोधी (बन्टू भैया) इंडियन नेशनल कांग्रेस, राहुल सिंह लोधी भारतीय जनता पार्टी शामिल हैं।

रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी में मनु सिंह मरावी भारत आदिवासी पार्टी, राजेश सिंह सोयाम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, भैया विजय पटेल (कुर्मी) तिरगढ़ वाले भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, अमित दुबे राम जी निर्दलीय, तरवर सिंह लोधी निर्दलीय, दुर्गा मौसी निर्दलीय, नीलेश सोनी निर्दलीय, नंदन कुमार अहिरवाल निर्दलीय, राकेश कुमार अहिरवार निर्दलीय, रामभजन बंशल लुड़यारा निर्दलीय, राहुल भैया निर्दलीय, राहुल भैया निर्दलीय एवं वेदराम कुर्मी निर्दलीय शामिल हैं।