Damoh News: दमोह में 6 बच्चों की मौत

498

दमोह से महेंद्र परिहार की रिपोर्ट

दमोह: दमोह में हृदय विदारक घटनाएं सामने आई हैं जहां तीन घटनाओं में 6 बच्चों की मौत हो गई. जिला मुख्यालय पर नाराज लोगों ने रात भर हंगामा क‍िया. दमोह जिले में एक दिन दिन में घटी घटनाओं में 6 बच्चो की मौतों के बाद मातम पसरा हुआ है. ये घटनाएं पानी मे डूबने की वजह से सामने आई हैं.

हाल ही में यह घटना जिले के जबेरा थाना क्षेत्र के ग्राम भाट खमरिया से सामने आईं है, जहां एक किशोर गड्ढे में भरे पानी में नहाने गया तो गहराई नहीं देख पाया और पानी में डूब गया.

स्थानीय निवासी को जब इसकी जानकारी लगी तो उसने गड्ढे में उतर कर मासूम को बाहर निकाला और उसे लेकर जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ग्राम भाट खमरिया निवासी 15 वर्षीय सत्यम प्रजापति नहाने के लिए गड्ढे में भरे पानी में उतर गया लेकिन गहराई का अंदेशा उसे नहीं था और वह इस गहराई में जा पहुंचा जहां वह डूब गया जबेरा स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया और परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसर गया है‌.