Damoh News: SIR के काम में लगे BLO की ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में तोड़ा दम

829

Damoh News: SIR के काम में लगे BLO की ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में तोड़ा दम

दमोह से महेंद्र सिंह परिहार की रिपोर्ट

दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह में भी मतदाता सूची पुनरीक्षण SIR के काम में लगे एक BLO सीताराम की ड्यूटी के समय स्वास्थ्य खराब होने से इलाज के दौराने मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार को हुई जब वे गणना पत्र भरवा रहे थे। बताया गया है कि उनका कम काम ही हो पाया था इससे वे मानसिक रूप से परेशान थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दमोह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रंजरा में शिक्षक और BLO सीताराम गौड़, जिनकी उम्र लगभग 50 वर्ष बताई गई है, पथारी बांदकपुर के रहने वाले थे। कार्य के द्वारा उनकी तबीयत खराब हो गई तो उन्हें पहले दमोह के जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन गंभीर हालत होने पर उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया जहां उनकी मौत हो गई। इसके बाद BLO को उनके पैतृक गांव लाया गया जहां उनका आज अंतिम संस्कार किया गया।

बताया गया है कि इसके पहले भी 5 नवंबर को बीएलओ श्याम सुंदर शर्मा की कार्य के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसमें परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनका स्वास्थ्य खराब होने एवं अवकाश आवेदन देने के बाद भी अधिकारियों द्वारा उन्हें प्रशिक्षण में आने का दबाव बनाया गया था। साथ ही निलंबित करने की धमकी दे रहे थे। शिक्षकों का कहना है कि हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा बल्कि काम का हवाला देकर नोटिस दिया जा रहा है।

प्रतिदिन 200 फॉर्म भरवाने का लक्ष्य

जिलेभर में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य अंतिम चरण में है। इसके चलते बीएलओ पर अत्यधिक दबाव बढ़ गया है कि वह मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। अधिकारियों द्वारा हर दिन 200 फॉर्म भरने का लक्ष्य दिया गया है। कई बीएलओ का कहना है कि दिन भर घर-घर जाकर गणना पत्र भरवाने पड़ रहे है तो वहीं काम की अधिकता के कारण रात में भी ड्यूटी करनी पड़ ही है। दूसरी और अधिकारी व्हाट्सएपग्रुप में लगातार संदेश भेजकर काम जल्दी पूरा करने का दबाव बना रहे हैं। समय पर कार्य पूर्ण न होने पर निलंबन जैसी कठोर कार्रवाई की धमकी भी दी जा रही है। जिससे वे मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं।

दमोह के कलेक्टर सुधीर कोचर ने कहा कि काम अपनी जगह है, सभी सेहत का ध्यान रखें मैं लगातार सभी बीएलओ से बात कर रहा हूं। वीडियो जारी कर रहा हूं कि कोई तनाव न लें। निजी संस्थाओं के साथ उम्मीद टीम, पार्षद, सरपंच भी सहयोग कर रहे हैं। कई वालंटियर लगाए हैं। कहीं भी किसी प्रकार के तनाव या दबाव की बात नहीं है। ई-अटेंडेंस का भी कोई दबाव नहीं है। सभी बीएलओ से अपील है कि काम अपनी जगह है अपनी सेहत का ध्यान रखें। यदि सेहत में जरा सी भी परेशानी दिखे तो तत्काल इलाज कराएं।