Damoh News: गांव में निकला मगरमच्छ, मचा हड़कंप

998

दमोह से महेंद्र परिहार की रिपोर्ट

दमोह: जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अधरोटा गांव के पास बने शासकीय माध्यमिक शाला के मैदान में बुधवार की सुबह अचानक एक मगरमच्छ की निकलने की खबर से पूरे गांव में हड़कंप का माहौल निर्मित हो गया।
बताया गया है कि जिस टाइम वहां पर मगरमच्छ दिखा उस टाइम स्कूल बंद था और बच्चे नहीं आए थे इसलिए बड़ी घटना टल गई,लेकिन मगरमच्छ मिलने से गांव के लोगों में दहशत आ गई है.

ग्राम पंचायत अधरोटा रोजगार सहायक प्रताप सिंह लोधी ने दमोह वन विभाग को भी सूचित किया जहां वन विभाग की रेस्क्यू टीम मगरमच्छ को पकड़ने पहुंची है।