Dancer Thief : चोर दुकान में घुसा और खूब नाचा, कैमरे में सब दिखा! 

  सीसीटीवी कैमरे दिखाई दिए तो तोड़ दिया, पर नाचते हुए वीडियो बन गया! 

805

Dancer Thief : चोर दुकान में घुसा और खूब नाचा, कैमरे में सब दिखा! 

 Shivpuri : शिवपुरी जिले के एक कस्बे में एक चोर चोरी के लिए एक दुकान में घुसा। लेकिन, अचानक उसका मूड बदल गया और वो डांस करने लगा। उसने दुकान में घुसकर उसने इधर-उधर देखा और फिर डांस में मशगूल हो गया। इस अनोखे चोर का डांस वीडियो सामने आने के बाद वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इस वीडियो में चोरी करने आया चोर बेख़ौफ़ होकर मदमस्त हो गया और डांस करता हुआ दिखाई दिया। नाच गाने के बाद चोर दुकान से लैपटॉप, कुछ नगदी सहित हिसाब की कॉपी साथ ले जाता है। चोरी की यह अनोखी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई। खनियाधाना पुलिस ने मामला दर्ज कर डांसर चोर की तलाश शुरू कर दी।

WhatsApp Image 2023 01 06 at 11.09.35 PM 3

खनियाधाना कस्बे के रहने वाले सोमी जैन पुत्र सुनील कुमार जैन का टाइल्स का कारोबार हैं। सोमी जैन ने 5 जनवरी को खनियाधाना थाना में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान से चोर लैपटॉप सहित कुछ नकदी चुराकर ले गया। इसके अलावा चोर ने दुकान में उत्पात मचाते हुए वहां लगे सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर को भी तोड़ दिया। चोर लैपटॉप के साथ-साथ दुकान में रखे बही खातों को भी चुरा ले गया।

दुकान मालिक सोमी जैन ने बताया कि चोर उसकी दुकान में लगे कैमरे और डीबीआर को तोड़फोड़ दिया था। डीबीआर को रिपेयर कराने के बाद चोर का वीडियो सामने आया। चोर दुकान में लगे दरवाजे का ताला तोड़कर दुकान में घुसा था। इस बीच चोर दुकान के भीतर साढ़े तीन घंटे तक रुका। चोर ने सबसे पहले जेब में रखे गुटके को निकालकर खाया और फिर नाचने लगा।

कुछ देर बाद चोर की नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी। इसके बाद चोर नाचने से रुक गया और एक एक कर कर दुकान में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया। चोर ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा सहित डीबीआर को भी तोड़ दिया था। खनियाधाना पुलिस ने चोर की पहचान गोलू यादव के रूप में कर ली है। वो खनियाधाना इलाके का रहने वाला है। थाना प्रभारी तिमेश छारी का कहना है कि आरोपी चोर की पहचान कर ली गई है चोर की तलाश में पुलिस जुटी है।