Dangerous Competition : बेटी से ज्यादा होशियार छात्र को जहर देकर मार डाला!

छात्र की मां बनकर स्कूल गई और बच्चे को जहरीला कोल्ड ड्रिंक दे आई

489
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Dangerous Competition : बेटी से ज्यादा होशियार छात्र को जहर देकर मार डाला!

Karaicaal (Puducherry) : एक महिला ने अपनी बेटी के साथ पढ़ने वाले छात्र को इसलिए मार डाला कि वो क्लास में हमेशा टॉप (Top) करता था। मामला एक प्राइवेट स्कूल का है। बालानिकंदम नाम के छात्र को उसी स्कूल की छात्रा की मां ने जहर देकर मार दिया।

बच्चों में प्रतिस्पर्धा के इस खौफनाक खेल में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की मां ने उसके सहपाठी को मौत के घाट उतार दिया। उसे हमेशा इस बात की जलन रहती थी, कि ये छात्र हमेशा टॉप करता और उसकी बेटी पीछे रह जाती थी। जहर देने के बाद छात्र को अस्पताल ले जाया गया था जहां उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन कर रही है।

शुक्रवार को ये महिला बच्चों के स्कूल में पहुंची और वहां के वॉचमैन से कहा कि वह बाला निकंदम की मां है। महिला ने वॉचमैन को दो सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल दीं और कहा कि ये उसके बच्चे को दे देना। उस दिन स्कूल में एक छोटा कार्यक्रम भी था। इवेंट में शामिल होने के बाद जब वॉचमैन को बच्चा मिला तो उसने सॉफ्टड्रिंक की बोतलें उसे देते हुए कहा कि ये आपकी मां ने आपके लिए भेजी हैं।

Read more….पशुपालन मंत्री के पुत्र व जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत पटेल के काफिले को रोका गया,दिखाए काले झंडे

छात्र ने उन्हें पी लिया लेकिन घर पहुंचते ही उसकी तबियत खराब हो गई। घर पहुंचने पर छात्र को उल्टियां होने लगीं। इसके बाद बच्चे के माता-पिता उसे अस्पताल में लेकर गए और इलाज के बाद घर लेकर आ गए। लेकिन, उसकी तबियत में सुधार नहीं हुआ। शनिवार को वो फिर से बीमार हो गया और रात में उसे एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मौत से पहले बच्चे ने अपने माता-पिता को बता दिया था कि उसने एक सॉफ्टड्रिंक पी थी, जो स्कूल के वॉचमैन ने उसे दी थी।

घटना का खुलासा ऐसे हुआ

इस पर मां को लगा कि कुछ गड़बड़ी हुई है और फिर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। एसएसपी लोकेश्वर (SSP Lokeshwar) ने बताया कि पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि सग्यारानी नाम की महिला ने सॉफ्टड्रिंक में जहर मिलाया था। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में महिला ने पुलिस को बताया कि उसने सॉफ्टड्रिंक में कोई ऐसा पदार्थ मिला दिया था जिससे बच्चे को डायरिया की शिकायत हो गई थी।