
Dangerous Diwali Accident in Hapur:दीवाली पर खतरनाक स्टंट पड़ा भारी,हाथ में पेट्रोल लेकर पटाखा जलाया ,आग की चपेट में आ गया
हापुड़: मुरादपुर गांव में दीवाली के दौरान एक खतरनाक स्टंट के चलते एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। युवक पेट्रोल बम बनाकर रील बनाने की कोशिश कर रहा था, तभी बम फट गया और वह आग की चपेट में आ गया।
यह घटना देहात थाना क्षेत्र में हुई। कुछ युवकों ने पेट्रोल से भरी पॉलिथीन में पटाखा लगाकर पेट्रोल बम बनाया था। जैसे ही इसमें आग लगाई गई, एक तेज धमाका हुआ और आग की लपटें उठने लगी।
इसी दौरान रील बनाने का प्रयास कर रहा युवक हनी आग की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। जान बचाने के लिए वह इधर-उधर भागने लगा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
इस भयावह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गंभीर रूप से घायल हनी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है।
https://www.facebook.com/share/r/17ec7mXc3f/





