Demolish dangerous houses : रंगपंचमी के गेर मार्ग पर खतरनाक मकान तोड़े

682
Demolish dangerous houses : रंगपंचमी के गेर मार्ग पर खतरनाक मकान तोड़े

Indore : दो साल बाद इंदौर में प्रसिद्ध रंगपंचमी की गेर निकलने की तैयारी पूरी। इस रास्ते में आने वाले खतरनाक मकानों को भी नगर निगम ने गिरा दिया। टोरी कार्नर से इतवारिया बाजार, शीतला माता बाजार, गोरा कुंड से राजवाड़ा, सराफा आदि मार्ग पर जर्जर और खतरनाक मकानों को ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई। इस मार्ग पर 22 मार्च को रंग पंचमी के दिन गेर का जुलूस निकलेगा। इन जर्जर मकानों को पोकलैंड मशीनों की मदद से धराशाई किया गया।

WhatsApp Image 2022 03 20 at 10.30.37 AM 1

निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने रंगपंचमी गेर मार्ग के निरीक्षण के दौरान जनहित में खतरनाक और जर्जर मकान हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षक को दिए गए थे! भवन अधिकारी विवेक जैन ने बताया कि आयुक्त के निर्देश पर आज निगम द्वारा खतरनाक और जर्जर मकानों पर कार्रवाई की गई।

खजूरी बाजार में रिमूवल का कार्रवाई करते हुए नाथद्वारा मंदिर ट्रस्ट का 600 खजूरी बाजार एमजी रोड का मकान, रवि कोठारी का 599 एमजी रोड खजूरी बाजार का मकान तथा मंजू चंद्रकांता शाह और आनंदीलाल दवे का 427 खजूरी बाजार एमजी रोड का खतरनाक एवं जर्जर मकान जो कि बहुत पुराने और मिट्टी और लकड़ी के बने हुए थे और जर्जर हालत में थे उन्हें तोड़ दिया गया।