Dashmat Rawat in Election : पेशाब कांड के पीड़ित दशमत चुनाव में सक्रिय, सरकार पर आरोप!

कहा कि 'अब कोई मेरी सुध नहीं ले रहा, सुरक्षा के कारण मजदूरी नहीं कर पा रहा!'  

399

Dashmat Rawat in Election : पेशाब कांड के पीड़ित दशमत चुनाव में सक्रिय, सरकार पर आरोप!

Seedhi : बहुचर्चित पेशाब कांड में एक नया मोड़ आ गया। इस कांड के पीड़ित दशमत रावत राजनीति में सक्रिय हो गए। उसने चंद्रशेखर रावण के संगठन ‘भीम आर्मी’ और आजाद समाज पार्टी को ज्वॉइन कर ली। दशमत ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि उसकी खोज खबर नहीं ली जा रही। शिवराज सिंह चौहान ने तो उसका फोन भी उठाना बंद कर दिया।
इसी साल जुलाई में सीधी के रहने वाले दशमत रावत पर प्रवेश शुक्ला ने पेशाब की थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हल्ला होने के बाद में शिवराज सरकार ने प्रवेश शुक्ला के घर पर बुलडोजर कार्रवाई भी की। दशमत रावत को मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर बुलाकर उसके पैर धोकर सम्मानित किया था। दशमत को घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1.5 लाख रुपए की मदद की गई। उसे 5 लाख का चेक भी दिया गया।
शिवराज सरकार ने दशमत के घर की सुरक्षा बढ़ा दी। उसके घर पर पुलिस के जवान भी तैनात किए गए। दशमत का कहना है कि पुलिस के रहने से वह अपने आप को जेल में बंद जैसा महसूस कर रहा है। उसने एसपी और कलेक्टर को पत्र लिखकर पुलिस हटाने की मांग की थी। पुलिस ने कहा कि चुनाव के बाद पुलिस वालों के हटा लिया जाएगा।
दशमत का कहना है कि शिवराज सरकार ने जो पैसे दिए थे वो खर्च हो गए। वह उधारी लेकर काम चला रहा है। चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ने भरोसा दिलाया है कि अगर वे चुनाव जीत गए तो मदद की जाएगी। दशमत रावत ने चंद्रशेखर रावण की भीम आर्मी ज्वाइन कर ली है।