खाता नंबर से धोखाधड़ी करने वाला शिक्षा केन्द्र का डाटा एंट्री ऑपरेटर पकड़ाया!

1617

खाता नंबर से धोखाधड़ी करने वाला शिक्षा केन्द्र का डाटा एंट्री ऑपरेटर पकड़ाया!

 

Ratlam : मध्याह्न भोजन के पोर्टल पर खाता नंबर बदलकर 65 हजार रुपए से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के पोर्टल में स्वसहायता समूह के खाते नम्बर की जगह स्वयं का खाता नंबर एड कर धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है आज उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

 

स्टेशन रोड थाना प्रभारी बीआर वर्मा ने बताया कि डीएल कसेरा ने वर्ष 2019 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि किसी ने मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के पोर्टल का यूजर आईडी पासवर्ड हासिल कर बैंक खाता नंबर बदलकर 65,266 रुपए की धोखाधड़ी की है।

 

मामले की सायबर सेल ने जांच की तो बालाघाट निवासी सुनील 39 पिता जियालाल देहरवाल का नाम सामने आया। सुनील 2019 से पहले जनपद शिक्षा केन्द्र आलोट में डाटा एंट्री ऑपरेटर था। इसने पोर्टल पर गणेश स्वसहायता समूह ग्राम बायडी (सैलाना) के खाते की जगह अपने खुद के खाते के नम्बर डाल दिए थे। इससे समूह को मिलने वाले 65,226 रुपए इसके खाते में पहुंच गए थे वह रुपए सुनील ने निकाल लिए थे और अपना तबादला बालाघाट जनपद शिक्षा केन्द्र में करवा लिया था।