Datiya MP: 9 साल की मासूम से रेप के बाद हत्या, आरोपी निकला रिश्तेदार

1039

Datiya: दतिया के भरसूला गाँव में 9 वर्षीय बालिका की हत्या के मामले का दतिया पुलिस ने खुलासा किया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 तारीख की रात को ग्राम तिलैथा में एक मासूम बच्ची की दुष्कर्म कर हत्या की गई थी।

जब इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की गई तो बच्ची की हत्या उसके परिवार के रिश्ते के मामा छत्रपाल रावत निवासी बाँसखेड़ा थाना करैरा के द्वारा घटित किया जाना पाया गया।

घटना क्रम इस प्रकार है कि ग्राम तिलैथा में एक शादी समारोह का कार्यक्रम था जहाँ एक खटिया पर तीन बच्चे सो रहे थे बाहर डीजे बज रहा था। तभी छत्रपाल ने एक अन्य लड़की को उठाया और एक कमरे की तरफ ले जाने लगा तो वह बालिका जहाँ डीजे बज रहा था वहां अपनी मां के पास भाग गई तो छत्रपाल ने दूसरी मासूम बालिका को उठाया और मकान के पीछे जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा साक्ष्य छुपाने की नीयत से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी एवं शव को झाड़ियों में फेंक दिया । एक अन्य बच्ची जिसे छत्रपाल ने पहले पकड़ा था उसकी निशानदेही पर पुलिस ने छत्रपाल को उसके गांव से गिरफ्तार कर जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारी कहानी बयां कर दी। अब छत्रपाल पुलिस की गिरफ्त में है।

Also Read: Strange: सुना था बहुएं लूट ले जाती हैं पर हमें तो हमारी बेटी ने लूटा