Daughter-in-Law Fainted & Ran Away : ससुराल वालों को बेहोशी की दवा खिलाकर बहू भागी!

सुबह तक सास, ससुर और पति बेहोश पड़े रहे, अब अस्पताल में भर्ती!

527

Daughter-in-Law Fainted & Ran Away : ससुराल वालों को बेहोशी की दवा खिलाकर बहू भागी!

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

Chhatarpur : यहां एक अजीबोग़रीब मामला सामने आया। एक बहू ने खाने में पूरे परिवार को बेहोशी वाला कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया और देर रात घर से गायब हो गई। परिवार के सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बहू का अब तक कहीं कोई अता-पता नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, जिले के सटई थाना अंतर्गत ग्राम हिम्मतपुरा की रहने वाली एक महिला ने बीती रात अपने ससुराल वालों के सदस्यों को खाने में नींद की दवा खिला दी। सबके सोने के बाद रात करीब 2 बजे वो घर से गायब हो गई। अस्पताल में भर्ती राजू अहिरवार ने बताया कि उसकी पत्नि अनीता अहिरवार से उसकी शादी 10 साल पहले हुई थी। उनके 3 बच्चे भी हैं। बीती रात उसने पहले बच्चों को खाना खिलाया। इसके बाद अनीता ने माँ पानाबाई अहिरवार और उसके पिता चेपू अहिरवार को खाना खिलाया। फिर उसी खाने में कोई नशीली जहरीली दवा मिलाकर पूरे घर को खाने में खिला दिया।

WhatsApp Image 2023 10 26 at 7.18.26 PM

खाना खाकर सभी बेहोश जैसे सो गए। सुबह जागे तो नशा चढ़ा हुआ था। दूसरे कमरे में सो रही छोटे भाई की पत्नी को जगाया तो उसने सभी को बेहोशी की हालत में देखा। जब उसने जेठानी अनीता को तलाशा, तो वो घर में नहीं मिली। घर के बाहर से सांकल भी लगी हुई थी। दरअसल, वो रात में सभी को नशीला पदार्थ खिलाकर भाग गई।

पति राजू बताया कि दो माह पहले वह अपनी पत्नी को मायके लेने गया था, तो वो आने से मना कर रही थी। कह रही थी, कि अब मुझे ससुराल (तुम्हारे घर) नहीं जाना और न अब तुम्हारे साथ रहना है। तुमसे मेरा भर गया है। लेकिन, मैं किसी तरह उसे मनाकर घर ले आया था। लेकिन, अब वो पूरे घर को चकमा देकर भाग निकली। वो किसके साथ कहां गई है यह कुछ भी नहीं मालूम।

राजू ने बताया कि सुबह सभी घरवालों की हालत खराब होने पर पड़रिया चौकी में सूचना दी और लोगों की मदद से उसे एवं उसके माता-पिता को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं पत्नी अनीता का अभी तक कोई भी अता-पता नहीं है। परिजनों को शंका है कि वह किसी और के चक्कर में हमारे परिवार अपने पति और बच्चों को छोड़कर चली गई। हालांकि, अभी मामला थाने और पुलिस जांच में हैं। जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा माज़रा क्या है।