Daughter-in-Law Got Father-in-Law Killed for Property : बहू ने 300 करोड़ की संपत्ति के लिए ससुर को मरवाया, 1 करोड़ की सुपारी दी!

656

Daughter-in-Law Got Father-in-Law Killed for Property : बहू ने 300 करोड़ की संपत्ति के लिए ससुर को मरवाया, 1 करोड़ की सुपारी दी!

साजिश के तहत कार से ससुर को कुचलवाया, पुलिस ने 3 को गिरफ्तार कर लिया!

Nagpur : मई महीने के अंतिम सप्ताह में ‘हिट एंड रन’ के एक मामले में 82 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि दरअसल ये सामान्य हिट एंड रन की घटना नहीं थी। इस आड़ में बुजुर्ग की इरादतन हत्या की गई। मामला 300 करोड़ की संपत्ति का है। पुलिस के मुताबिक, बुजुर्ग की हत्या की साजिश उसकी बहू ने ही रची थी। इस हत्या की आरोपी बहू टाउन प्लानिंग डिपार्टमेंट में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत है।

नागपुर पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम अर्चना मनीष पुट्टेवार है। उसने अपने ससुर पुरुषोतम पुत्तेवार (82) की हत्या की सुपारी सार्थक बागड़े नाम के ड्राइवर को दी थी। हत्या के लिए ड्राइवर को 1 करोड़ रुपए दिए गए। पुलिस ने हत्या में शामिल 3 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

अर्चना पुत्तेवार 3 साल से गढ़चिरौली के टाउन प्लानिंग डिपार्टमेंट में असिस्टेंट डायरेक्टर है। अर्चना के पति मनीष डॉक्टर हैं। उनकी सास शकुंतला एक ऑपरेशन की वजह से अस्पताल में एडमिट थीं। पुलिस के मुताबिक, 22 मई 2024 को नागपुर के अजनी इलाके में हिट एंड रन का मामला सामने आया था। एक कार पुरुषोत्तम पुत्तेवार को कुचलकर निकल गई। घटना के वक्त वो अपनी पत्नी से मिलकर अस्पताल से लौट रहे थे। शुरुआत में यह मामला हिट एंड रन का नजर आया, लेकिन जब नागपुर पुलिस ने इसकी गहराई से जांच की, तो परतें खुल गई।

300 करोड़ की संपत्ति के लिए बहू की साजिश

पुलिस को जानकारी मिली कि पुरुषोत्तम पुत्तेवार की मौत के पीछे 300 करोड़ की संपत्ति का कनेक्शन है। पुलिस ने जांच को इस एंगल में आगे बढ़ाया। इस दौरान बहू अर्चना पुत्तेवार शक के घेरे में आ गईं। अर्चना क्लास वन ऑफिसर है। पुलिस की जांच में सामने आया कि उसने संपत्ति हड़पने के लिए ससुर की हत्या की साजिश रची थी। इसमें उसके भाई प्रशांत और पीएम पायल ने भी मदद की।

मरवाने के लिए खरीदी नई कार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अर्चना पुत्तेवार ने ससुर की हत्या का बाकायदा प्लान बनाया। मर्डर को हिट एंड रन का रूप देने के लिए ड्राइवर को अपने साथ मिलाया। उसे 1 करोड़ रुपए की सुपारी दी। हत्या के लिए नई कार भी खरीदी गई। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपी अर्चना ने कथित तौर पर अपने पति के ड्राइवर बागड़े और दो अन्य आरोपियों नीरज निमजे और सचिन धार्मिक के साथ इस हत्या की साजिश रची। पुलिस ने उन पर आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम के तहत हत्या और अन्य धाराओं का आरोप लगाया है। पुलिस ने दो कार, सोने के जेवर और मोबाइल फोन भी जब्त किए।

अर्चना का करियर भी विवादास्पद

गढ़चिरौली टाउन प्लानिंग विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में अर्चना पुत्तेवार का कार्यकाल भी विवादास्पद रहा। उसके बारे में कई शिकायतें नागपुर के उच्च कार्यालय से लेकर मंत्रालय तक गईं। हालांकि, रसूख के कारण कोई एक्शन नहीं हुआ। लेकिन, अब वे ससुर की ही हत्या की साजिश में फंस गई।