
Daughter in Law Murdered Mother in Law : इंदौर में सास के तानों से तंग आकर बहू ने सास के सिर पर फर्शी से वार करके मार डाला!
सास ने दो बार थाने जाकर पुलिस को शिकायत की, पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की!
Indore : विजयनगर इलाके के शीतल नगर में एक बहू ने फर्शी मारकर सास की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक 47 वर्षीय गोमती पत्नी कौशल चौधरी का रविवार शाम 7 बजे बहू नेहा पत्नी संदीप से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में बहू अपनी सास को खींचकर शौचालय में ले गई और वहां रखे पत्थर से उनके सिर पर कई वार किए। बहू ने सास के सिर पर तब तक वार किए, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। बताया गया कि नेहा की यह पांचवी शादी है। सास को उसके सारा दिन किसी से फोन पर बात करने पर आपत्ति थी। बताते हैं कि इसी बात पर विवाद हुआ था। नेहा और संदीप की शादी एक वर्ष पहले हुई थी। संदीप मजदूरी करता है।

इस घटना के बाद जब पति और बेटा घर पहुंचे, तो शौचालय में गोमती लहुलहान पड़ी हुई थी। पुलिस को सूचना देकर उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बहू को हिरासत में ले लिया है। बताया गया कि शाम को विवाद के बाद दोनों में झूमाझटकी हुई। फिर वो खींचकर सास को शौचालय में ले गई और वहां रखे पत्थर से वार कर दिया। बहू गुस्से में तब तक वार करती रही, जब तक सास की जान नहीं चली गई। पुलिस ने बताया कि नेहा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। वह ज्यादा बात नहीं कर पा रही है। आरोपी नेहा के मुताबिक, ने सास उसे बार-बार ताने मारती थी। कहती थी कि बच्चों को खा जाएगी, उन्हें कभी खुश नहीं रहने देगी। इस कारण रोजाना विवाद होते थे।
सास सुबह शिकायत लेकर थाने पहुंची थी
बताया गया कि रविवार सुबह ही गोमती अपनी बहू की शिकायत लेकर थाने पर पहुंची थी। लेकिन, उसकी सुनवाई नहीं हुई। आठ दिन पहले भी वह शिकायत लेकर गई थी। मगर पारिवारिक मामला कहकर पुलिस ने वापस भेज दिया था। पुलिस का कहना है कि थाने में शिकायत नहीं आई।
सास के गले पर भी मिले निशान
गोमती के गले पर भी निशान मिले हैं। आशंका है कि नेहा ने पहले गला घोंटकर मारने का प्रयास किया होगा। इसके बाद उसने शौचालय में ले जाकर पत्थर से हमला किया। गोमती और नेहा के बीच विवाद चल रहा था। इसके चलते शनिवार को नेहा ने छत पर जाकर आत्महत्या की भी कोशिश की थी। वह बार-बार परिवार के सदस्यों को आत्महत्या करने की धमकी देती थी। इस पर भोपाल स्थित नेहा के मायके में फोन लगाकर उसे लेकर जाने की बात कही थी।





