Daughter Mother Died: बेटी को बचाने मां कुएं में कूदी, दोनों की मौत, पुलिस, FSL टीम, तहसीलदार मौके पर जांच में जुटे

418

Daughter Mother Died: बेटी को बचाने मां कुएं में कूदी, दोनों की मौत, पुलिस, FSL टीम, तहसीलदार मौके पर जांच में जुटे

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत झमटुली गाँव में कुएं में गिरी बेटी को बचाने में मां भी कुएं में कूद गई और इस हादसे में दोनों माँ-बेटी की मौत हो गई।

 

जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार की बीती शाम की है। जहां पूर्णिमा पति कमलेश उम्र 26 साल जो अपनी 10 माह की बच्ची माधुरी को लेकर खेत पर निदाई कर रही थी, इसी दौरान बच्ची खेलत-खेलते कुएं में गिर गई। माँ ने बच्ची को कुआँ में गिरते देख तो उसे बचाने खुद कुएं में कूद गई।

जब पति कमलेश काम से लौटा और घर पर पत्नी और बच्ची नहीं मिली तो कमलेश खेत पर गया जहां देखा तो बेटी का शव कुएं में तैर रहा था वहीं पत्नी की चप्पलें पानी मे उतरा रही थीं।

IMG 20240813 WA0041

घटना की जानकारी देर शाम पुलिस को दी जहां पुलिस ने मौके पर पहुँचकर बेटी के शव को कुएं से निकलवाया, पर मां का शव नहीं मिलने पर मंगलवार की सुबह डीइएफ की टीम को बुलाकर रेस्क्यू कर कुंए की तलहटी से बाहर निकलवाया।

मौके पर FSL की टीम और पुलिस, नायव तहसीलदार और टीम जांच में जुट गई है। तो वहीं बमीठा थाना पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामले की जांच जारी है।