रवीना टंडन की तरह ही खूबसूरत हैं बेटी राशा

748

रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा ने अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी कर ली है। इस मौके पर रवीना ने बेटी के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है।

इन इमोशनल मोमेंट्स को शेयर करते हुए रवीना बेहद भावुक हो गईं। रवीना ने तस्वीरों के साथ एक नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने बेटी राशा को लेकर काफी कुछ कहा है।

 बता दें कि रवीना टंडन की बेटी राशा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती थीं। बेटी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए रवीना ने लिखा- ‘2023 की क्लास को अलविदा। मां-बाप के लिए अपने बच्चे को बड़ा होते देखना वाकई में एक इमोशनल मोमेंट होता है।

 रवीना ने आगे लिखा- बच्चे अब घोंसले से बाहर निकल कर उड़ान भरने को पूरी तरह तैयार हैं। हम इनमे उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। इसके साथ ही रवीना ने लिखा- करन जौहर को उनके पैरेंटल अवतार में देखना भी काफी मजेदार रहा। स्कूल के नए पैरेंट, एन्जॉय करन।

 रवीना टंडन ने बेटी के अलावा पति अनिल थडानी और बेटे के साथ भी तस्वीर शेयर की है। साथ ही कुछ तस्वीरों में उनके साथ करन जौहर भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें रवीना की बेटी राशा स्कूल के सामने दोस्तों के साथ बैठी दिख रही हैं।

बता दें कि रवीना टंडन ने फिल्म ‘स्टंप्ड’ (2003) की शूटिंग के दौरान फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से डेटिंग शुरू की थी। अनिल तलाकशुदा थे। ऐसे में रवीना और अनिल जल्द ही एक-दूसरे के करीब आ गए। इसके बाद दोनों ने 2003 में ही सगाई कर ली।

 सगाई के बाद अगले साल यानी 2004 में 22 फरवरी को रवीना टंडन ने बिजनेसमैन और डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी कर ली। उनके दो बच्चे बेटी राशा और बेटा रणबीर हैं। इसके अलावा रवीना ने दो बेटियों को गोद भी लिया है, जिनके नाम पूजा और छाया हैं। इन दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है।

 बता दें कि रवीना टंडन की बेटी राशा 17 साल की हो चुकी हैं। राशा का जन्म 16 मार्च, 2005 को हुआ था। बेटी के 17वें जन्मदिन पर रवीना टंडन ने राशा की बचपन से लेकर अब तक की तस्वीरों के साथ एक वीडियो शेयर किया था। इन तस्वीरों में राशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

 राशा लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं। राशा को एक्टिंग के बजाय बॉक्सिंग का शौक है। राशा भले ही शाहरुख की बेटी सुहाना या दूसरे स्टारकिड्स की तरह पार्टीज में नजर नहीं आतीं, लेकिन वो अक्सर अपनी मां के साथ कई वेडिंग फंक्शन में नजर आ चुकी हैं।

बता दें कि रवीना टंडन ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 1994 में आई फिल्म मोहरा की शूटिंग के दौरान उनकी नजदीकियां अक्षय कुमार से बढ़ी थीं। दोनों के अफेयर शुरू हो गया था, लेकिन बाद में इनका ब्रेकअप हो गया।

 रवीना और अक्षय कुमार ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। इनमें ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’, ‘दावा’, ‘कीमत’, ‘बारूद’ जैसी फिल्में शामिल हैं। हर फिल्म के साथ दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ रही थीं, लेकिन अक्षय उस वक्त दूसरी एक्ट्रेसेस के भी करीब थे। कहा जाता है कि वो रवीना के साथ शिल्पा को भी डेट कर रहे थे, जिसके चलते रवीना ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया था।