DAVV : कोरोनाकाल समाप्त, पर अटके हुए निर्माण शुरू नहीं!

866

इंदौर से अनिल शुक्ला की रिपोर्ट

Indore : देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के करोड़ों के प्रोजेक्ट अटके पड़े है। कोरोना की वजह से दो साल ये शुरू नहीं हो पाए। इन प्रोजेक्ट के शुरू नहीं होने से दिक्कतें आ रही है। कोरोना संकट के टलने और स्थिति सामान्य होने के बाद अब शहर में नगर निगम, आईडीए और लोक निर्माण विभाग सहित सभी विभागों के निर्माण कार्यों ने गति पकड़ ली, लेकिन DAVV के रुके हुए विकास कार्य ठप पड़े हैं। छुटपुट काम ही चल रहे हैं, जिनके कोई सार्थक नतीजे सामने नहीं आने वाले। बड़े प्रोजेक्ट पर ग्रहण लगा हुआ है। DAVV प्रशासन ने कोरोना के नाम पर दो साल से प्रोजेक्टों को ठंडे बस्ते में डाल रखा है। DAVV कार्यपरिषद ने भी कोरोना की आड़ में प्रोजेक्ट को लंबे समय तक अटका रखा था। पिछली बैठक में कार्यपरिषद ने हरी झंडी दी है। जो प्रोजेक्ट शुरू होना है उनमें सोशल साइंस का नया भवन और अर्थशास्त्र अध्ययनशाला के नए क्लास रूम प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके अलावा डिस्टेंस एजुकेशन विभाग बिल्डिंग, आईआईपीएस,आईआईएम भवन का विस्तार, विज्ञान भवन का जीर्णोद्धार और लाइब्रेरी भवन प्रमुख रूप से शरीक है।

पुराना सोशल साइंस भवन खतरनाक घोषित होने से उसे खाली करा के क्लास को दूसरे भवन में शिफ्ट किया गया है। नया भवन नहीं बनने से काफी दिक्कतें हो रही है। उक्त सभी प्रोजेक्ट दो साल पहले आरम्भ हो जाना चाहिए थे। महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को पिछले दिनों मंजूरी तो मिल गई, लेकिन फिर भी टेंडर नहीं हुए है। टेंडर और डिजाइन फाइनल होने के बाद ही काम शुरू हो पाएगा।

इस मामले में कुलसचिव अनिल शर्मा ने बताया कि कोरोना की वजह से समस्या खड़ी हुई है। कुलसचिव के अनुसार अब स्थिति सामान्य हो गई है। अब प्रोजेक्ट पर तेजी से काम आरम्भ किया जाएगा जिसको लेकर एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है।