DAVV Fees Are High : डीएवीवी में बीएड की फीस निजी कॉलेजों से ज्यादा!

DAVV में फीस करीब 44 हजार, वहीं प्राइवेट कॉलेजों में 30 हजार!

1127

DAVV Fees Are High : डीएवीवी में बीएड की फीस निजी कॉलेजों से ज्यादा!

Indore : देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (DAVV) समेत सभी प्राइवेट कॉलेजों में नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (NCET) से मान्यता प्राप्त कोर्सों में एडमिशन शुरू हो गया है। इसके अंतर्गत आने वाले बीएड कोर्स की फीस में पहली बार डीएवीवी और प्राइवेट कॉलेजों में भारी अंतर सामने आया है। इसमें यूनिवर्सिटी ने फीस ज्यादा है, जबकि प्राइवेट कॉलेजों में कम है।

यह अंतर क्यों है इस बारे में यूनिवर्सिटी अधिकारी सच बात कहने से बचते नजर आए। डीएवीवी में बीएड कोर्स की फीस करीब 44 हजार रुपए है, वहीं इसी कोर्स फीस प्राइवेट कॉलेजों में करीब 30 हजार रुपए। उच्च शिक्षा विभाग अधिकारियों के अनुसार पहली बार विभाग ने सभी कॉलेजों की फीस कोर्स के अनुसार पोर्टल पर लोड करवाई जा रही है। इसमें यह बात सामने आई है।

वेबसाइट पर लोड दस्तावेजों से प्राइवेट कॉलेजों में बीएड करना फायदा पहुंचा रहा है। यूनिवर्सिटी से संबंद्ध शहर के 60 से भी अधिक प्राइवेट कॉलेजों में 7500 सीटों पर एडमिशन होना है। इंदौर शहर में प्राइवेट कॉलेज जो करीब 35 की संख्या में हैं, इनमें बीएड, एमएड, बीपीएड, संचालित होते हैं। अधिकारियों के अनुसार 25 मई से ऑनलाइन काउंसलिंग होगी। वहीं विभाग ने पहली बार फीस की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करना जरूरी किया है। ऑनलाइन काउंसलिंग से छात्रों को पारदर्शी प्रक्रिया की जानकारी भी मिल जाएगी।