DAVV : यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए सीयूईटी से बाहर निकलना होगा 

1127

DAVV : यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए सीयूईटी से बाहर निकलना होगा 

विवि के कुलपति और रजिस्ट्रार को पत्र लिखा गया 

  Indore : अनियमितता और विवादों में घिरी संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) देवी अहिल्या विवि के लिए जी का जंजाल बन चुकी है। विवि की कार्यपरिषद ने मांग उठाई के लिए सीयूईटी से देवी अहिल्या विवि (DAVV) को खुद को अलग कर लेना चाहिए।
कार्यपरिषद की आपात बैठक बुलाकर इस बारे में निर्णय लेने के लिए विवि के कुलपति और रजिस्ट्रार को पत्र लिखा गया है। अखिल भारतीय स्तर पर सीयूईटी में तमाम तरह की अनियमितता सामने आ चुकी है। कई जगह परीक्षाएं निरस्त भी करना पड़ी है। अब तक इंदौर में भी स्नातक स्तर की परीक्षाओं का दौर पूरा नहीं हुआ है।
कार्यपरिषद सदस्य डॉ मंगल मिश्र ने कुलपति और रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर कहा है कि कार्यपरिषद की आपात बैठक बुलाकर एक सूत्रीय एजेंडा पारित कराया जाए कि विवि सीयूईटी से बाहर निकल कर अपनी अलग से प्रवेश प्रक्रिया करवाएगा। सदस्य ने लिखा है कि अब यह जरुरी हो गया है। क्योंकि, अगर संयुक्त प्रवेश परीक्षा के भरोसे रहे तो किसी भी स्थिति में विवि का सत्र नवंबर से पहले शुरू होता नहीं दिख रहा।
जबकि, CUET पर खुद UGC के अध्यक्ष ही सवाल उठा चुके हैं ऐसे में देवी अहिल्या विवि का अब भी प्रवेश प्रक्रिया में बना रहा छात्रों के भविष्य और विवि के समय पर पाठ्यक्रम पूर्ण करवाने की राह में बड़ा रोड़ा बनता दिख रहा है।