Day 2 of Malwa Mewar Wrestling Competition : मालवा मेवाड कुश्ती स्पर्धा का दुसरा दिन, आज होगा फाइनल मुकाबला!

राधाकृष्ण व्यायामशाला के बलराम ने मुस्तफा को हराया, बने रतलाम केसरी!

825

Day 2 of Malwa Mewar Wrestling Competition : मालवा मेवाड कुश्ती स्पर्धा का दुसरा दिन, आज होगा फाइनल मुकाबला!

Ratlam : मालवा मेवाड कुश्ती स्पर्धा में राधाकृष्ण व्यायामशाला के बलराम 60 किलो वर्ग के फाइनल मुकाबले में मुस्तफा को पछाड़कर रतलाम केसरी पद पर मुहर लगाई। शहर के त्रिवेणी स्थित मानस भवन में चल रही कुश्ती प्रतियोगिता में शुक्रवार को विभिन्न आयु वर्ग के कई मुकाबले हुए। आज शनिवार यानी 31 मई को सुबह 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक फाइनल मैच होंगे। इस प्रतियोगिता में अब तक 140 पहलवान पंहुच चुके हैं। बीते कल यानी शुक्रवार को भी 50 से अधिक पहलवान पंहुचे थे। आयोजकों ने जिनका वजन लेकर मुकाबलों में शामिल किया।

IMG 20250531 WA0020

स्पर्धा के दुसरे दिन शुक्रवार को सुबह रतलाम केसरी के के सेमीफाइनल मुकाबले हुए। व्यायामशाला के संयोजक अशोक जैन चोटाला ने बताया कि 50 किलो वर्ग सेमीफाइनल किशन गवली और मोहित यादव के बीच हुआ जिसे किशन गवली ने जीता। 60 किलो वजन का मुकाबला मुस्तफा और देव सोनी के बीच हुआ, इसमें मुस्तफा विजेता रहा।

 

रतलाम केसरी महिला ओपन रतलाम केसरी का मुकाबला संजना गवली और साक्षी रावल के बीच हुआ। इसमें साक्षी ने बाजी मारी और वह विजेता बनी। राधिका मोरिया और सोनाक्षी भाटी की कुश्ती में राधिका ने विजय हासिल की।

IMG 20250531 WA0019

इसके बाद रतलाम केसरी की फाइनल कुश्तियां हुईं। 50 किलो में किशन गवली और यशवीर जाट की भीडंत हुई, इसमें यशवीर जाट विजेता बने। 60 किलो वर्ग में बलराम मोरिया और मुस्तफा के बीच मुकाबला हुआ जिसमें बलराम विजेता रहें। इसके बाद मालवा मेवाड कुश्ती का प्रथम दौर प्रारंभ हुआ इसमें 52 किलो समूह में श्रेयांस बोरासी को वाक ओवर मिला। आनन्द यादव और रायचंद की कुश्ती में आनन्द विजेता बने। नितेश खेडावदा और कृष्णा चौहान के बीच हुए मुकाबले में कृष्णा चौहान ने बाजी मारी और विजेता बने। इसके बाद रौनक चौधरी और साहिल पाल के बीच कुश्ती हुई जिसे रौनक ने जीती। अनिकेत वर्मा और धीरज प्रजापति के बीच हुए मुकाबले में अनिकेत जीते।

‌‌ मुकाबलों की शुरुआत सांसद अनिता चौहान, अंतरराष्ट्रीय पहलवान शिवानी शर्मा, काजल रजक ने करवाईं। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, प्रवीण सोनी, मयंक जाट, सलाम पहलवान, एजाज पहलवान, जगदीश पहलवान, शरीफ चूहा पहलवान, अशोक रोतेला, मुकेश पहलवान, शीतल सेन, कैलाश चौधरी, रामकिशन पहलवान तथा माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव आदि मौजूद रहें। अंत में विजेताओं का व्यायामशाला संरक्षक अशोक चोटाला, अध्यक्ष अशोक रोतेला, आयोजक मुकेश पहलवान, संयोजक शीतल सेन, तथा मुन्ना उस्ताद, कैलाश चौधरी, रामकिशन पहलवान व अन्य पदाधिकारियों ने साफा पहनाकर फुल माला से अभिनन्दन किया!