DC & AC Removed : इंदौर के Excise DC और धार के AC को हटाया!

1334
6th pay scale

Bhopal : इंदौर के डिप्टी कमिश्नर (आबकारी) संजय तिवारी और धार के असिस्टेंट कमिश्नर यशवंत धनौरा को आखिर हटा दिया गया। दोनों को आबकारी मुख्यालय ग्वालियर भेज दिया गया। बताया गया कि इंदौर के DC संजय तिवारी को पिछले दिनों LIG दुकान के फर्जीवाड़ा मामले में हटाने की कार्रवाई होना था, पर वो टल रहा था। धार के AC यशवंत धनौरा को कुक्षी में 3 दिन पहले पकड़े गए शराब से भरे ट्रक मामले में हटाया गया। कुक्षी में जो शराब पकड़ी गई और SDM और तहसीलदार की पिटाई और अपहरण हुआ, उसे लेकर प्रशासन के बड़े अधिकारियों का भी दबाव बना था।

WhatsApp Image 2022 09 17 at 5.33.17 PM

बताया गया कि पकड़ी गई शराब बड़वाह की शराब फैक्ट्री में बनी थी। बड़वाह की शराब फैक्ट्री से अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और ड्राई राज्य बिहार तथा गुजरात में भारी मात्रा में शराब और टैंकरों में इस पर भेजी जाती है और यह बिना जिला आबकारी अधिकारी के सहयोग के संभव नहीं है। खरगोन में पदस्थ वर्तमान जिला आबकारी अधिकारी होशंगाबाद की पदस्थापना के समय एक ठेकेदार से नंबर दो की शराब की सौदेबाजी करते हुए ऑडियो में पकड़े गए थे। कुक्षी में SDM की पिटाई और तहसीलदार के अपहरण पर कुक्षी में जो शराब जब्त हुई, वह शराब बड़वानी जिले से लाई गई थी।

WhatsApp Image 2022 09 17 at 5.33.17 PM 1