कोलार थाने के कोर्ट मुंशी को डीसीपी ने किया निलंबित, वकीलों ने की थी वसूली की शिकायत

232
Suspend

कोलार थाने के कोर्ट मुंशी को डीसीपी ने किया निलंबित, वकीलों ने की थी वसूली की शिकायत

भोपाल: जिला अभिभाषक संघ की शिकायत के बाद डीसीपी जोन-4 मयूर खंडेलवाल ने कोलार थाने के कोर्ट मुंशी आशीष दुबे को निलंबित कर दिया। पहले उसे कोर्ट मुंशी के पद से हटाया गया था।

दरअसल कोर्ट मुंशी के खिलाफ जिला अभिभाषक संघ ने लिखित में भोपाल कमिश्नर को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक जिला अभिभाषक संघ ने गत दिवस कमिश्नर भोपाल को लिखित में शिकायत की है कि अदालत में कोलार थाने से कोर्ट मुुंशी आशीष दुबे की तैनाती है। यहां वह वकीलों से अनावश्यक पैसों की मांग करते है। पैसे नहीं दिए जाने पर कोर्ट मुंशी द्वारा गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी जाती है।

वकीलों का आरोप था कि उन्होंने इस संबंध में कोलार थाना प्रभारी संजय सोनी को भी अवगत कराया था, लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया। पुलिस अधिकारी पहले दुबे को लाइन अटैच किया जा रहा था, लेकिन पूर्व शिकायत सत्यापित होने पर उसे निलंबित किया गया। दरअसल कल एक वकील द्वारा डीसीपी मयूर खंडेलवाल को वीडियो फोटो दिखाए थे। साथ ही पैसे लेते हुए और आनलाइन रिश्वत लेने के प्रमाण भी दिए थे। इतना ही नहीं आशीष दुबे कोर्ट से हटने के बाद भी एक मामले में पैसे कमाने पहुंचे था।