DDLJ bronze statue: ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के 30 साल पूरे:शाहरुख-काजोल ने लंदन में अपनी सिग्नैचर स्टाइल वाले ब्रॉन्ज स्टैच्यू का किया अनावरण

132

DDLJ bronze statue:’दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के 30 साल पूरे:शाहरुख-काजोल ने लंदन में अपनी सिग्नैचर स्टाइल वाले ब्रॉन्ज स्टैच्यू का किया अनावरण

यश राज फिल्म्स की ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (DDLJ) के 30 साल पूरे होने पर शाहरुख खान और काजोल ने लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में राज-सिमरन के ब्रॉन्ज स्टैच्यू को लॉन्च किया।

यश राज फिल्म्स की ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के 30वें साल पर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और काजोल ने लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन के ब्रॉन्ज स्टैच्यू को लॉन्च किया है। यह पहली बार है जब किसी भारतीय फिल्म को लीसेस्टर स्क्वायर में स्टैच्यू के तौर पर सम्मानित किया गया है।

Dilwale Dulhania Le Jayenge: शाहरुख-काजोल ने लंदन में राज और सिमरन के स्टैचू का किया उद्घाटन

सीन्स इन द स्क्वायर’ में लॉन्च किया गया स्टैच्यू

लीसेस्टर स्क्वायर के फेमस ‘सीन्स इन द स्क्वायर’ ट्रेल में शामिल होने वाले इस स्टैच्यू को दोनों बॉलीवुड सितारों, यश राज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी और हार्ट ऑफ लंदन बिज़नेस अलायंस की चीफ एग्जक्यूटिव रोज मॉर्गन की मौजूदगी में किया गया। यह आयोजन भारत और ब्रिटेन के बीच गहरे कल्चरल रिलेशन का भी उत्सव था।