युवक पिता,मासूम पुत्र के शव मिले रेलवे ट्रेक के पास तो घर में फंदे पर लटका मिला पत्नी का शव

युवक पिता,मासूम पुत्र के शव मिले रेलवे ट्रेक के पास तो घर में फंदे पर लटका मिला पत्नी का शव

*संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट*

IMG 20240912 WA0113

सिवनी मालवा। नर्मदापुरम जिले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों द्वारा आत्महत्या कर लेने की खबर जिसने भी सुनी वह हतप्रभ रह गया। पहले एक पिता और उसके अबोध बेटे का शव रेलवे ट्रैक पर मिला तो लगभग उसी समय युवक की पत्नी घर में फंदे पर लटका शव मिलने की खबर मिली। तीनों की मौत कैसे हुई? कारण जानने पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना आज गुरुवार सुबह की है।

IMG 20240912 WA0109

जानकारी के मुताबिक, सिवनी मालवा तहसील के ग्राम रूपादेह निवासी एक ही परिवार के 3 लोगों के शव इस तरह खौफनाक रूप से मिलने से जिले भर में हड़कंप मच गया।मृतक युवक संदीप लौवंशी (30) और उसके अबोध 5 वर्षीय बेटे तक्षित लौवंशी का शव रेलवे ट्रैक के पास बानापुरा में मिला। बाप-बेटे के शवों का पीएम चल रहा था, तभी सूचना मिली कि संदीप की पत्नी पूजा लौवंशी का शव भी घर में फंदे पर लटका हुआ है। तीनों की मौत का कारण जानने पुलिस जांच कर रही है। तीनों की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस युवक के घर बानापुरा स्थित नीचा बाजार क्षेत्र उनके घर पहुंची। फांसी पर लटके महिला के शव को उतारा। शव का पंचनामा बना पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।

IMG 20240912 WA0110

पुलिस का कहना है कि 4 दिन पहले ही संदीप के बड़े पापा की मृत्यु गांव में ही हुई थी। कल ही वहां से लौटकर युवक और उसकी पत्नी सिवनी मालवा वापस आए थे। प्रारंभ में घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी सोनाली चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और महिला का शव वरामद किया। इसके बाद बाप-बेटे के शव भी लाए गए और तीनों लाशें पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाए गए। वहीं पुलिस परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है कि तीनों की मौत आखिर किस वजह से हुई है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि तीनों ने सुसाइड किया है। हालांकि अभी आत्महत्या की वजह का भी पता नहीं लगा है। पुलिस को तीनों के मरने की थ्योरी ही समझ में नहीं आ रही है। वहीं इस मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक सहजाद खान ने मीडिया को बताया कि 4 दिन पहले ही मृतक संदीप के बड़े पापा का निधन गांव में हुआ था। तो वह तीनों शोक व्यक्त करने गए हुए थे, इसके बाद वहां से लौटकर शाम को तीनों पति-पत्नी और बेटा वापस अपने गांव चले गए थे। परिवार के अन्य लोगों का कहना है कि उनको देखकर कभी नहीं लगा कि वह किसी परेशानी से जूझ रहे हैं और परेशान होकर सामूहिक रूप से इतना बड़ा कदम भी उठा सकते हैं।

IMG 20240912 WA0112

Author profile
WhatsApp Image 2023 01 04 at 8.25.11 PM
चंद्रकांत अग्रवाल

परिचय- वरिष्ठ कवि लेखक व पत्रकार। विगत 40 सालों से साहित्य व पत्रकारिता हेतु समर्पित लेखन। अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों , व्याख्यान मालाओं,मोटीवेशन लेक्चर्स में देश भर में आमंत्रित व सम्मानित। पद्य व गद्य की हजारों रचनाएं , कई कालम,कई राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं अखबारों में प्रकाशित। कोविड काल में दो साल तक कई प्रमुख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के फेस बुक साहित्य ग्रुप्स व पेज पर कोरोना से शारीरिक व मानसिक रूप से बचाव हेतु , सोशल डिस्टेंस बढ़ाकर , इमोशनल डिस्टेंस कम करने, कोविड से संक्रमित होने पर अपना आत्म बल बढ़ाये रखने व अकेलेपन का सदुपयोग सत्संग, अध्यात्म संग करके दूर करने, अपने परिवार, समाज, प्रदेश , देश व दुनिया भर के प्रति जहां जिस भूमिका में हैं हर सम्भव योगदान देने आदि के लिए जनजागरण हेतु भारतीय संस्कृति के आराध्यों के जीवन आदर्शों पर , सार्थक मानव जीवन हेतु व देश के उत्सवों के आध्यात्मिक मर्म पर केंद्रित कई सफल काव्य व व्याख्यान लाइव किये, जिनको विश्व भर में लाखों साहित्य प्रेमियों ने सुना व मुक्त कंठ से सराहा। कई प्रेरणाप्रद आलेख भी अपने कई अलग अलग कालम में विभिन्न राष्ट्रीय अखबारों में लिखे , 4 अखबारों का संपादन करते हुए कोरोना के समसामयिक व आध्यात्मिक, वैचारिक विषयों पर भी कई नए कॉलम का लेखन। जो विभिन्न अखबारों व पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए । कई प्रदेश स्तरीय जिला व नगर स्तरीय सामाजिक, साहित्यिक संस्थाओं में प्रमुख पदों पर। प्रोफेशन - स्वयं का शेयर मार्केट ब्रोकिंग टर्मिनल , बिजनेस एसोसिएट अरिहंत केपिटल मार्केट लिमिटेड। सम्प्रति,इटारसी,जिला,नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। संपर्क मो न 9425668826