Dead Body Found : पूर्व सरपंच पति की जंगल में मिली लाश, हत्या या जानवर के हमले का शक!

273
Ex Corporator Murdered

Dead Body Found : पूर्व सरपंच पति की जंगल में मिली लाश, हत्या या जानवर के हमले का शक!

 

Mhow : चोरल के जंगल में पूर्व सरपंच पति दिलीप बुंदेला की लाश मिली, आशंका है कि उसकी हत्या की गई है। वे कल से लापता थे और परिवार उनकी तलाश कर रहा था।

सिमरोल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल पूर्व सरपंच पति दिलीप बुंदेला की गुमशुदगी की शिकायत उनके भाई मुकेश ने दर्ज करवाई थी। दिलीप बुंदेला की गाय जंगल गई थी, वह नहीं लौटी थी उसी को तलाशने के लिए दिलीप जंगल में गए थे। सुबह से उनका फोन भी बंद हो गया। परिजनों ने उन्हें सभी जगह तलाशा, पर कोई जानकारी नहीं मिली। फिर जंगल में भी तलाशा गया। जब नहीं मिले तो पुलिस को खबर की थी।

आज सुबह चोरल नदी के किनारे दिलीप बुंदेला की लाश मिली। शरीर पर घाव के निशान है। ये निशान किसी जानवर के हमले के हैं या किसी हथियार से उन पर हमला किया गया यह पता नहीं चला। यह भी अनुमान लगाया जा रहा कि कुल्हाड़ी मारकर उनकी हत्या की गई है। सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगी। पुलिस भी जांच में जुटी है।