Dead Body in Two Pieces : टुकड़ों में मिला शव किन्नर का!

रिलेशन से मना किया तो मार डाला

838
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Indore : खजराना इलाके के स्टार चौराहे पर दो हिस्सों में मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली। इस मामले में पुलिस ने आरोपी नूर मोहम्मद को गिरफ्तार भी कर लिया। जिसकी लाश मिली वो किन्नर था। उसने रिलेशन बनाने से इंकार कर दिया तो आरोपी ने उसकी हत्या कर शव को काट डाला।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने रिलेशन बनाने के लिए किन्नर मोहसिन उर्फ जोया को घर बुलाया था। जोया ने रिलेशन बनाने से मना कर दिया और पैसों के लिए कहा। दोनों में झगड़ा हुआ, इस पर आरोपी ने उसका गला घोंट दिया। फिर मीट काटने के छुरे से शरीर को दो हिस्सों में काट दिया। आरोपी के घर की पेटी से धड़ भी बरामद हुआ है। मंगलवार को खजराना क्षेत्र में कमर के नीचे का हिस्सा मिला था। इसी के बाद से पुलिस मामले में छानबीन कर रही थी। एसीपी जयंत सिंह राठौर ने बताया कि किन्नर मोहसिन उर्फ जोया रविवार से लापता था। उसके परिवार ने खजराना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी नूर मोहम्मद को गिरफ्तार कर उसके पास से जोया के शरीर का बाकी हिस्सा भी बरामद कर लिया है। आरोपी ने रिलेशन बनाने से इनकार करने पर जोया को मौत के घाट उतार दिया था।
बिना धड़ का शव
मंगलवार सुबह स्टार चौराहे के पास शहीद पेट्रोल वाले रोड पर पुलिस को एक शव होने की सूचना मिली थी। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो शव का कमर के नीचे का हिस्सा बोरी में बंद था। उसका धड़ और सिर गायब थे। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। एसीपी ने बताया कि घटनास्थल सहित आसपास के 100 से ज्यादा सीसीटीवी चेक किए। तब जाकर जोया एक फुटेज में स्पॉट हुआ। वह नूर मोहम्मद के घर के तरफ जाता दिखा। आरोपी को जब हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया।