2 दिनों से लापता होटल संचालक का कुएं से मिला शव

2765

2 दिनों से लापता होटल संचालक का कुएं से मिला शव

Ratlam : शहर का होटल संचालक जो पिछले 2 दिनों से लापता था।जिसकी आज सुबह
कुएं में तैरती लाश दिखाई देने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव को बाहर निकलवाया।पुलिस की पड़ताल में युवक शहर के अलकापुरी चौराहे पर अपना रेस्टोरेंट नाम की दुकान संचालन करता था,जिसका नाम सचिन पिता हितेश सोलंकी हैं।सचिन 13 जून से ही लापता था।और उसे बांसवाड़ा रोड पर ग्राम सरवन के आसपास आखिरी बार देखा गया था।

गुरुवार को सुबह सैलाना क्षेत्र के अडवानिया में उसका शव कुएं में तैरता हुआ नजर आया।कुएं के आसपास ग्रामीणजनों की भीड़ लग गई।ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।मृतक सचिन शहर की राजबाग कॉलोनी का निवासी हैं और विवाहित होकर उसकी एक पुत्री भी हैं।सचिन की मौत की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।कुएं से 1 किलोमीटर दूरी पर सचिन की मोटरसाइकिल भी पड़ी मिली हैं।सचिन की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की हैं।पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी हैं और क्षेत्र में आसपास के सीसीटीवी फुटेज से जानकारी हासिल कर रही हैं।

मृतक के परिजनों के अनुसार कुछ समझ नहीं आ रहा है परसों रात को घर से 1 बजे उठकर चला गया था उस समय सचिन की पत्नी की भी नींद लग गई थी।सुबह नहीं मिलने पर तलाश की और थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।